डीएनए हिंदी: भारत में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जॉर्डन द्वारा प्रस्तुत किए गए मसौदा प्रस्ताव पर वोटिंग करने से इनकार कर दिया है. इसमें इजरायल-हमास युद्ध को मानवीय सहायता के लिए तत्काल संघर्ष विराम देने का आह्वान किया गया था. भारत ने बताया है कि इसमें आतंकी समूह समास का जिक्र नहीं किया गया है, जिसकी वजह से मसौदे पर मतदान से परहेज किया. इसमें बांग्लादेश सहित करीब 40 देशों ने समर्थन किया है. इसके साथ इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के हमास में युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
युद्ध विराम के समर्थन में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, जापान, यूक्रेन और यूके ने मतदान नहीं किया. 120 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया और 14 देश ने इसके खिलाफ थे जबकि 45 देशों में मतदान नहीं किया. वहीं, इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के हमास में युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इज़रायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि इज़रायल का इरादा हमास को ख़त्म करने का है, जैसे दुनिया नाज़ियों और ISIS से निपट रही है.
इसे भी पढ़ें- 'धर्म कहे या कोई और, बिना इजाजत दूसरी शादी नहीं' जानिए असम में सरकारी कर्मचारियों को मिला है क्या आदेश
कुछ देशों प्रस्ताव में संशोधन करने की करी बात
कुछ देशों ने प्रस्ताव में संशोधन किए जाने की बात की है. इसमें एक पैराग्राफ डालने के लिए भी कहा गया. कहा जा रहा है कि प्रस्ताव में लिखा जाए कि महासभा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए हमास के आतंकवादी हमलों और बंधक बनाने की घटना को स्पष्ट रूप से खारिज करती है और इसकी निंदा करती है. बंधकों के साथ मानवीय व्यवहार हो और उनकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें- कौन है 19 साल का गैंगस्टर योगेश कादियान, जिसे दुनियाभर में तलाश रही इंटरपोल
युद्ध पर है अमेरिका की नजर
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अमेरिका की लगातार नजर बनी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार रात सीरिया में अमेरिकी हमलों पर कांग्रेस को भेजे गए वॉर पॉवर्स नोटिफिकेशन में कहा कि अमेरिका आगे के खतरों या हमलों से निपटने के लिए जरूरी और उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार है. यहां पर आपको बता दें कि गाजा में युद्धविराम की मांग कर रहे युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने न्यूयॉर्क के ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन को जाम कर दिया था. ये प्रदर्शन यहूदी वॉयस फॉर पीस लॉ ग्रूप की तरफ से किया जा रहा है. इस दौरान न्यूयॉर्क पुलिसन ने 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
गाजा में युद्धविराम पर सयुंक्त राष्ट्र में मतदान, भारत ने बनाई दूरी, ये है वजह