India Canada Tension: इस समय भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत द्वारा कनाडा से अपने उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा.

इन गलत कार्यों में शामिल हैं भारते के एजेंट 
ट्रूडो ने ओटावा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के पास सबूत है कि, 'भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जो कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है. इनमें खुफिया जानकारी जुटाना, दक्षिण एशियाई मूल के कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाना, धमकाने, और हिंसक कार्यों में शामिल होना जैसे आरोप शामिल हैं. ट्रूडो ने यह भी कहा कि इन आरोपों के मद्देनजर उन्होंने भारत सरकार से सहयोग की कोशिश की, लेकिन भारत की ओर से अपेक्षित समर्थन नहीं पाया. 

भारत और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक
ट्रूडो ने ऐसी स्थिति में कनाडा के लिए उठाए गए कदमों का बचाव करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य भारत से विवाद बढ़ाना नहीं था, बल्कि कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. उन्होंने बताया कि सिंगापुर में भारत और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक के बारे में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पहले ही सूचित कर दिया था. साथ ही इस मीटिंग को गंभीरता से लेने का आग्रह भी किया था.


ये भी पढ़ें- UP News: पिता नहीं बन पाने पर किया नवजात को अगवा, पुलिस ने दबोचा


इस कारण बढ़ा विवाद 
बीते सोमवार को भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया. साथ ही कनाडा के एक राजनयिक संदेश को खारिज कर दिया, जिसमें कनाडा ने भारतीय राजनयिकों पर खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश छोड़ने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही उनके पास 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक का समय है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India Canada tension Justin Trudeau said We will take every step to protect our citizens
Short Title
हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे,भारत-कनाडा तनाव पर बोले ट्रूडो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justin Trudeau
Date updated
Date published
Home Title

'हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे', India-Canada तनाव पर बोले ट्रूडो

Word Count
367
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच, कनाडा के  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के अपने उच्चायुक्त राजनयिकों को वापस बुलाने  पर प्रतिक्रिया दी है. इन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि कनाडा अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाएगा.