Arsh Dalla: भारत सरकार ने हाल ही में कनाडा में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला (Arsh Dalla) के प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग करने की तैयारी कर ली है. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अर्श डल्ला के अपराधों और उसकी अवैध गतिविधियों को देखते हुए भारत उम्मीद करता है कि उसे भारतीय न्याय प्रणाली का सामना करने के लिए सौंप दिया जाएगा. अर्श डल्ला को भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी फंडिंग (Terror Funding) जैसे 50 से भी ज्यादा मामलों में आरोपी बनाया गया है.

खालिस्तान टाइगर फोर्स में डल्ला की प्रमुख भूमिका
अर्श डल्ला मूलतः पंजाब के मोगा का रहने वाला है। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख सदस्य बन गया है. खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, अर्श डल्ला ने संगठन की कमान संभाल ली है. सूत्रों के मुताबिक, डल्ला ने निज्जर के साथ मिलकर पंजाब में टारगेट किलिंग और आतंक फंडिंग के लिए जबरन वसूली जैसे अपराधों को अंजाम दिया है.

प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग

MEA On Arsh Dalla


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'कनाडा में अर्श डल्ला की गिरफ्तारी को लेकर हमें मीडिया रिपोर्ट्स मिली हैं और ओंटारियो कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. भारत ने जुलाई 2023 में डल्ला की अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था और अब उसके प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की जाएगी.'

ISI से मिलती थी मदद 
अर्श डल्ला पर भारत में गंभीर आपराधिक आरोप हैं और मई 2022 में इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. जिसके बाद 2023 में उसे आतंकवादी के रूप में घोषित कर दिया गया. कनाडा पुलिस ने डल्ला के पास से कई हाईटेक हथियार बरामद किए हैं, जिनसे खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता का प्रमाण मिलता है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) द्वारा खालिस्तानी आतंकियों को भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : Indian Air Force को रूस बेचना चाहता है ये फाइटर जेट, डील पक्की हुई तो उड़ जाएगी चीन की नींद, जानिए खासियत


अर्श डल्ला का विवादास्पद इतिहास
मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले का निवासी अर्श डल्ला अपने शुरुआती दिनों में दोस्तों के साथ विवाद के चलते पहली बार पुलिस के रडार पर आया था. इसके बाद उसे परिवार ने स्टडी वीजा पर कनाडा भेज दिया था, जहां गैंगस्टर सुक्खा लम्मा से विवाद के बाद वह पंजाब लौट आया और उसकी हत्या को अंजाम देने के बाद फिर से कनाडा भाग गया. बहरहाल, भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से चल रही तनातनी को देखते हुए अब इस मामले में सबकी नजरें कनाडा सरकार पर टिकी हुई हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india canada row mea demands extradition of most wanted khalistani terrorist arsh dalla world news
Short Title
India Canada: खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला को भारत लाने की तैयारी, विदेश मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arsh Dalla
Caption

Arsh Dalla

Date updated
Date published
Home Title

India Canada: खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला को भारत लाने की तैयारी, विदेश मंत्रालय ने कनाडा से की प्रत्यर्पण की मांग

Word Count
475
Author Type
Author