India-Canada: भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में राजनीति कर रहे हैं. वर्मा ने साफ किया कि भारत का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और खुफिया सूचनाओं पर आधारित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा ने भारत के साथ निज्जर की हत्या से जुड़े कोई ठोस सबूत साझा नहीं किए हैं.
भारत ने अपने राजनयिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश
हाल में भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया और कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने की घोषणा की है. यह कदम दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों को दर्शाता है. वर्मा ने अपने साक्षात्कार में कहा कि कनाडा की ओर से किसी भी प्रकार के ठोस सबूतों की अनुपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
सीटीवी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में वर्मा ने बताया कि ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप केवल खुफिया जानकारी पर आधारित हैं. उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था. वर्मा ने कहा, "जब आरोप लगाए गए, तो खुद ट्रूडो ने स्वीकार किया था कि उनके पास ठोस सबूत नहीं हैं. ऐसे में सिर्फ खुफिया जानकारी के आधार पर संबंध खराब करना गलत है.
ये भी पढ़ें-Kolkata Rape-Murder Case: नहीं थमा जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन
भारत ने कनाडा से सबूत साझा करने की कि थी मांग
वर्मा ने आगे कहा कि भारत ने कनाडा से सबूत साझा करने की मांग की थी ताकि दोनों देशों के बीच मुद्दे पर बात हो सके, लेकिन अभी तक ऐसा कोई सबूत साझा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि हमें कुछ ऐसा मिले, जिसे हम अपने समकक्षों से साझा कर सकें, लेकिन हमें कुछ भी नहीं मिला. वर्मा के अनुसार, किसी भी प्रकार के आरोपों के लिए कानूनी रूप से मान्य सबूत होना आवश्यक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत ने दिखाई सख्ती, कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो को भारतीय उच्चायुक्त की फटकार