बीते कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच तनातनी जारी है. अब कनाडा की विदेश मंत्री मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि भारत के बाकी राजनयिक भी नोटिस पर हैं. उनके इस तरह के बयान के बाद दोनों देशों के बीच बवाल होने की आशंका जताई जा रही है.
क्या कहा विदेश मंत्री ने?
बीते शुक्रवार को कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि देश में भारतीय राजनयिक स्पष्ट रूप से नौटिस पर हैं. ये नोटिस सिख अलगाववादी नेता की हत्या में ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को संदिग्ध व्यक्ति के रूप में नामित किए जाने के बाद दिया गया है. जोली ने यह भी कहा कि कनाडा सरकार ऐसे किसी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी जो वियना संधि का उल्लंघन करेगा या कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में डालेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या अन्य भारतीय राजनयिक भी निष्कासित किए जायेंगे तो उन्होंने कहा, 'वे स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं.' उनमें से छह को निष्कासित कर दिया गया है, जिनमें ओटावा में उच्चायुक्त भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - कनाडा में पढ़ना हुआ मुश्किल, 35% स्टूडेंट वीजा में कटौती, भारतीय छात्रों पर कैसा रहेगा इसका असर?
भारत ने क्या लिया था एक्शन
आपको बता दें बीते सोमवार भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और घोषणा की थी कि वह कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है. आपको बता दें भारत ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से उनका नाम जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया था. बाद में कनाडा ने कहा कि उसने 6 भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.
भाषा से इनपुट के साथ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
India Canada diplomatic row: बाज नहीं आ रहा कनाडा, अब विदेश मंत्री ने कह दी ऐसी बात कि दोनों देशों में मच सकता है बवाल