Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान (Kazakhstan) में अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें पांच क्रू मेंबर्स शामिल थे. यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रॉन्जी जा रहा था. हादसे में 42 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए.
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
कजाकिस्तान सरकार और इमरजेंसी सर्विसेज के अनुसार, विमान ने बाकू से उड़ान भरी थी. घने कोहरे और संभावित तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे अकातू हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग के दौरान विमान आग की चपेट में आ गया और कुछ ही पलों में पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
संभावित कारणों की जांच जारी
अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि हादसा एंबरेयर 190 विमान के साथ हुआ. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि यह दुर्घटना तकनीकी गड़बड़ी, घने कोहरे, या पक्षी से टकराने के कारण हो सकती है. हालांकि, जांच अभी जारी है और सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Israel: इजरायल ने वेस्ट बैंक पर फिर से किया अटैक, हमले में 8 फिलिस्तीनियों की मौत
वीडियो वायरल, बचाव कार्य पूरा
BREAKING: Passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan pic.twitter.com/M2DtYe6nZU
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विमान को आग की लपटों में देखा जा सकता है. कजाकिस्तान की इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. हादसे में जीवित बचे यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kazakhstan में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान हुआ क्रैश, 40 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हादसे का Video आया सामने