इजरायल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक एक ट्रक चालक ने बस स्टॉप पर खड़ी बस को जोरदार टक्कर मारी है. इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. ये घटना तेल अवीब के ग्लिलॉट में हुई है. जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर को भी गोली मार दी गई है. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये आतंकी हमला है या दुर्घटना. हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल ने शनिवार को ईरान पर हमला किया था और ईरान तभी से हमले की बात कर रहा था. अभी ये सूचना नहीं है कि इस घटना के पीछे ईरान है या नहीं? फिलहाल ये जांच की जा रही है कि मारा गया ट्रक ड्राइवर कौन था और वह ट्रक को कहां लेकर जा रहा था. 

घायल अस्पताल में भर्ती
इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कुछ एंग्जायटी से भी जूझ रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, चालक ने एक बस को टक्कर मारी थी जो यात्रियों को उतारने के लिए इसी स्थान पर रुकी थी.


यह भी पढ़ें -Israel Iran War: इजरायल के हमले के बाद ईरान के ढीले पड़े तेवर, गाजा-लेबनान से की सीजफायर की अपील


ईरान पर इजरायल ने किया था हमला
आपको बता दें बीते दिन यानी शनिवार को इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया था. इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था.  ईरान पर हमले को लेकर इजरायली सेना (आईडीएफ) ने भी बयान जारी किया था. आईडीएफ ने अपने जारी बयान में कहा है कि बीते कुछ समय में ईरान और उनके प्रॉक्सी ने हम पर कई हमले किए हैं. ये हमारा पलटवार है. हम अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. इजरायल ने ईरान पर एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल की तरफ से किए गए हमलों के बाद से ही ईरान कहता आ रहा है कि वह इजरायल पर बड़ा हमला करेगा. हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल है कि इजरायल में हुआ सड़क हादसा कोई आतंकी घटना है या दुर्घटना.

आतंकी हमला या दुर्घटना?
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद नागरिकों ने 'ट्रक चालक पर गोली चलाई और उसे मार गिराया.' मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में घायल हुए अधिकतर लोग वरिष्ठ नागरिक थे, जो कुछ देर पहले ही बस से उतरे थे और पास के संग्रहालय जा रहे थे. मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा ने पहले पुष्टि की थी कि यह घटना तेल अवीव के उत्तर में स्थित रमत हाशरोन में अहरोन यारिव बुलेवार्ड में हुई थी. पुलिस इस घटना को जानबूझकर किया गया हमला मान रही है. पुलिस को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
In Israel a truck ran over a bus 4 killed 40 injured truck driver shot dead terrorist attack or accident
Short Title
इजरायल में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली बस, 4 की मौत, 40 घायल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इजरायल
Date updated
Date published
Home Title

इजरायल में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली बस, 4 की मौत, 40 घायल, ट्रक ड्राइवर को मार दी गई गोली, आतंकी हमला या दुर्घटना? 

Word Count
515
Author Type
Author