डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद से लगातार शरीफ सरकार को हटाने के लिए बयान दे रहे हैं. कभी वह अपनी जान का खतरा बताते हैं तो कभी सत्ता से हटाने के लिए अमेरिका और विदेशी ताकतों को जिम्मेदार ठहराते हैं. एक दौर में इमरान खान सेना के चहेते थे लेकिन बाद में संबंध खराब होते गए और यहां तक कहा जाता है कि खुद सेना चाहती थी कि इमरान खान को सत्ता से बेदखल किया जाए. अब सेना से ही शहबाज शरीफ को हटाने की गुहार इमरान खान लगा रहे हैं. 

Pak Army से की खास अपील 
इमरान खान ने सेना से गुहार लगाते हुए देश बचाने की अपील की है. पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि इस वक्त देश सेना की ओर उम्मीद की नजर से देख रही है. मैं सेना के तमाम बड़े अफसरों से कहना चाहता हूं कि वह देश को बचा लें. शहबाज शरीफ पाकिस्तान को बर्बादी के गर्त में धकेल रहे हैं. अब सेना ही देश को बचा सकती है. 

सेना से देश को बचाने की गुहार लगाते हुए इमरान खान गिड़गिड़ाने के अंदाज पर उतर गए और उन्होंने अपने हाथ तक जोड़ने की बात कह डाली है. उन्होंने कहा कि सेना के पास ताकत है और वही अवाम को बचा सकती है. पीटीआई प्रमुख ने तो यह भी कहा कि सेना अगर शरीफ सरकार का समर्थन करती रही तो जनता के साथ उनके संबंधों में बड़ी दरार पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Pakistan Drone: LoC के बाद अब पठानकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने फायरिंग कर भगाया

बार-बार सेना से क्यों लगा रहे हैं गुहार? 
दरअसल इमरान खान बार-बार पाकिस्तानी सेना से मदद की गुहार यूं ही नहीं लगा रहे हैं. पाकिस्तान की सत्ता और शीर्ष प्रतिष्ठानों पर हमेशा से सेना का दखल रहा है और किसी भी सरकार का बिना सेना के समर्थन के चलना मुश्किल है. इमरान खान पहले सेना को ही अपनी कुर्सी गंवाने के लिए जिम्मेदार भी ठहरा चुके हैं. 

इमरान देश में जल्द से जल्द चुनाव की मांग कर रहे हैं लेकिन शरीफ सरकार आर्थिक संकट का हवाला देकर इससे इनकार कर चुकी है. ऐसे में कभी सेना के पोस्टर बॉय रहे इमरान को उम्मीद है कि फिर से सत्ता पाने के लिए उन्हें किसी तरह से एक बार फिर आर्मी का विश्वास जीतना ही होगा. 

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रालय के जहरीले ट्वीट, झूठे आरोपों की बौछार

फिलहाल जनसमर्थन जुटाने में व्यस्त हैं इमरान 
सत्ता से बेदखल होने के बाद से इमरान खान लगातार रैलियां कर रहे हैं. देश के लगभग सभी बड़े शहरों में उन्होंने रैली की है. वह लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं और जनता के बीच अपने लिए सहानुभूति का माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि, अब देखना है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की सत्ता में पूर्व क्रिकेटर की वापसी होती है या नहीं. शहबाज शरीफ की सरकार ने पूर्व पाक पीएम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
imran khan urges pakistan army not to support shehbaz sharif government
Short Title
पाकिस्तान की सत्ता फिर से पाने के लिए इमरान खान का आर्मी कार्ड,  हाथ जोड़ रहे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फाइल फोटो
Caption

फाइल फोटो

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान की सत्ता फिर से पाने के लिए इमरान खान का आर्मी कार्ड, हाथ जोड़ कर रहे खुशामद