पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उठा-पटक का दौर जारी है. जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पाकिस्तान की सरकार ने उनकी पार्टी पीटीआई (Ban On PTI) पर बैन लगाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पीटीआई के बैन की पुष्टि की है. इमरान खान पर फिलहाल देशविरोधी गतिविधियों, भ्रष्टाचार समेत कई मामले चल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री फिलहाल जेल में बंद हैं.
PTI राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में है शामिल
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है. इमरान खान ने अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए पार्टी का इस्तेमाल किया है.देश के राजनयिक संबंधों को खराब किया. देशविरोधी गतिविधियों में इनकी संलिप्तता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि इस पार्टी पर बैन लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Donald Trump Rally Shooting: जानलेवा हमले के बाद रिपब्लिकन कन्वेंशन के लिए पहुंचे ट्रंप, करेंगे बड़ा ऐलान
सुप्रीम कोर्ट से आएगा अंतिम फैसला
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि इमरान खान और उनकी पार्टी पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिल चुके हैं. नौ मई के दंगे, विदेशी फंडिंग और साइफर केस में उनकी संलिप्तता साबित हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है. हमारा मानना है कि अगर देश को आगे ले जाना है, तो पीटीआई पर बैन लगाना जरूरी है.' सरकार के इस फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट रेफर किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इमरान खान की पार्टी PTI पर लगा बैन
Imran Khan की पार्टी PTI पर पाकिस्तान में बैन, शरीफ सरकार ने किया ऐलान