डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) पर उनके आजादी मार्च के दौरान गोलाबारी की गई है. इस घटना में इमरान के साथ अन्य कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और इमरान के एक साथी की मौत भी हुई है. इमरान के साथी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad-Chaudhry) ने कहा है कि इमरान पर हमला करने वाला शख्स ऐके-47 राइफल से गोलियां दाग रहा था. फवाद ने पूरा घटनाक्रम भी बताया है.

दरअसल, इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले में 9 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इसमें एक शख्स की मौत भी हुई है. इमरान खान के दाएं पैर गोली लगी है और उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया गया. वहीं इस हमले पर पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच इमरान खान भी सामने आए हैं. 

दर्द में भी चेहरे पर मुस्कुराहट... देखें, गोली लगने के बाद जिंदादिल इमरान खान का वीडियो

आपको बता दें कि इमरान खान के साथ यह जानलेवा घटना पाकिस्तान के पंजाब के वजीराबाद में हुई है. वे इस समय पाकिस्तान की वर्तमान शहबाज शरीफ के खिलाफ आजादी मार्च निकल रहे हैं. इमरान लगातार  सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे उन्हें अगले चुनावों में फायदा मिल सके. उन्होंने यहां तक कहा है कि वे अगले चुनावों तक मार्च निकालते ही रहेंगे. 

जानलेवा हमले में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल से भरी हुंकार- 'अल्लाह का शुक्र, दोबारा लड़ूंगा लड़ाई'

आपको बता दें कि पुलिस ने इमरान खान के पर हुए इस हमले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी मीडिया द्वारा चल रही खबरों के आधार पर एक अन्य हमलावर के मारे जाने की भी खबरें हैं. इमरान खान ने कहा है कि वे लगातार जनता के लिए वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Imran Khan Firing How was deadly attack Former minister Fawad Chaudhary told the story
Short Title
इमरान खान पर कैसे हुआ जानलेवा हमला? पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने बताई कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan Firing How was deadly attack Former minister Fawad Chaudhary told the story
Date updated
Date published
Home Title

इमरान खान पर कैसे हुआ जानलेवा हमला? पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने बताई कहानी