डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर फायरिंग हुई है. उनके दाएं पैर पर गोली लगी. इस हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां दागी गई थी. इमरान खान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमले के बाद भीड़ में अफरातफरी मच गई और इस दौरान एक शख्स ने हमलावर से गोली छीन ली और भागते हुए हमलावर को पकड़ भी लिया. इस शख्स ने अहम बात भी कही है.
इमरान खान पर हमले के बाद हमलावर भागने की कोशिश कर रहा था. उसके हाथ में पिस्टल थी. इस दौरान एक शख्स ने हमलावर को पकड़ ली. बहादुर शख्स ने कहा कि जब उसे दिखा कि इमरान खान की तरफ हमलावर गोली चला रहा था तो उसने हमलावर को पकड़ लिया.
जिस शख्स ने बचाई इमरान खान की जान, सुनिए उसकी आंखो देखी#ImranKhan #Pakistan pic.twitter.com/Ft88sYfLz2
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 3, 2022
जानलेवा हमले में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल से भरी हुंकार- 'अल्लाह का शुक्र, दोबारा लड़ूंगा लड़ाई'
इस शख्स ने उस हमलावर को पकड़ लिया. साथ ही उसकी बंदूक भी छीन ली. वहीं जब पत्रकार ने उससे पूछा कि इस घटना से उसकी जान भी जोखिम में जा सकती है. इस सवाल के जवाब में शख्स ने कहा है कि उसे अपनी जान की कोई परवाह नहीं की थी.
जानकारी के मुताबिक हमले के बाद हमलावर भाग रहे थे लेकिन उसे पकड़ लिया गया. वहीं यह भी खबरें हैं कि हमलावरों की संख्या दो थी जिनमें से एक को मार दिया गया जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. आपको बता दें कि हमले के बाद अब इमरान खान खतरे से बाहर हैं.
पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता में बुरे फंसे इमरान खान, झेला जानलेवा हमला, क्या जारी रखेंगे लड़ाई?
इमरान ने कहा है कि सरकार के खिलाफ वे अपना विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने कहा है कि वे शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे. आपको बता दें कि इमरान पाक सरकार के खिलाफ आजादी मार्च निकाल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस शख्स ने बचाई हमले के बाद इमरान खान की जान, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो