बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ पर अभी लगाम नही लग रही है. बीते दो दिनों में उपद्रवियों ने बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में तीन हिंदू मंदिरों में भगवान की आठ मूर्तियों को तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा कि मंदिरों में तोड़फोड़ के चलते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
मंदिर के सूत्रों ने दी जानकारी
मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को तोड़ दिया गया. इस बारे में मंदिर को सू्त्रों और स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए नजदीकी पुलिस स्टेशन प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह हलुआघाट के शाकुई संघ में बोंडेरपारा मंदिर की दो मूर्तियों को तोड़ दिया. इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और न कोई मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
इनता ही नहीं एक दूसरी घटना में उपद्रवियों ने गुरूवार की सुबह हलुआघाट के बीलडोरा संघ में पोलाशकंडा काली मंदिर में एक मूर्ति खंडित कर दी थी. इस प्रकरण में पुलिस एक 27 साल के युवक की गिरफ्तारी की है. ये गिरफ्तारी पोलाशकांडा गांव से की गई है. अलल उद्दीन नामक व्यक्ति ने अपराध कबूल कर लिया. अब आरोपी को मैमनसिंह की अदालत में पेश किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बांग्लादेश में फिर से हिंदू मंदिरों पर हमला, उपद्रवियों 3 मंदिरों में तोड़ी 8 मूर्तियां