Trump ordered cleaning before Modi visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दौरे पर आने वाले अन्य विश्व नेता वाशिंगटन डीसी में संघीय भवनों के पास लगे टेंट, भित्तिचित्र और गड्ढे देखें. उन्होंने अमेरिकी राजधानी की सफाई का आदेश दिया.
डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को न्याय विभाग में अपने भाषण में कहा, 'हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. हम इस महान राजधानी की सफाई कर रहे हैं, और हम अपराध नहीं होने देंगे, और हम अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे, और हम दीवारों पर की गई लिखावट या चित्रकारी को हटा देंगे, हम पहले से ही तंबू हटा रहे हैं, और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि अब तक वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर राजधानी की सफाई का अच्छा काम कर रहे हैं. ' ट्रंप ने कहा, 'हमने कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं. उन्हें हटाना होगा. और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया. और अब तक सब ठीक है. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके.'
'पीएम मोदी की विजिट से पहले गड्ढे हटाए'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और ये सभी लोग... यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे. और जब वे आए... मैंने रूट रन करवाया. मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे भित्तिचित्र देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे टूटे हुए अवरोध और सड़कों पर गड्ढे देखें. और हमने इसे सुंदर बना दिया.'
ट्रंप ने कहा, 'और हम शहर के लिए ऐसा करने जा रहे हैं, और हम एक अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं. जब लोग यहां आएंगे, तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या बलात्कार नहीं किया जाएगा. उनके पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी, फिर से, यह पहले से कहीं ज्यादा साफ, बेहतर और सुरक्षित होगी और इसमें हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा.'
यह भी पढ़ें - आंख के बदले आंख लेकर क्या बिगाड़ लेंगे ट्रंप? अमेरिका के बैन पर भी ठसक से खड़ा रहा भारत!
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
बता दें, 13 फरवरी को, पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस का दौरा किया, जो जनवरी में अपने शपथ ग्रहण के कुछ हफ्तों के भीतर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित चौथे विदेशी नेता बन गए. ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय में, उन्होंने पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय का स्वागत किया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर उन अन्य वैश्विक नेताओं में शामिल हैं जिनकी ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान मेजबानी की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'मैं नहीं चाहता PM टेंट और गड्ढे देखें', मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया था सफाई का आदेश