अमेरिका में मिल्टन तूफान (Hurricane Milton) कहर मचा रहा है. भारी बारिश के साथ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा तूफान माना जा रहा है. गुरुवार को यह फ्लोरिडा के सिएस्टा शहर में तट से टकराया. जहां हजारों घरों को तबाह कर दिया. इस तूफान की वजह से 20 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तूफान 'मिल्टन' को लेकर लोगों को पहले से ही अलर्ट रहने को कहा था. उन्होंने इसे सदी का सबसे बड़ा तूफान बताया. हालाकिं,अमेरिकी सरकार ने तूफान से निपटने के लिए पहले ही कड़ा बंदोबस्त कर लिया था. जिन इलाकों में ज्यादा खतरा था, वहां से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया था.

अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, फ्लोरिडा से टकराते समय मिल्टन लेवल 5 का तूफान था, जिसे सबसे घातक माना जाता है. इसकी अधिकतम गति 120 मील प्रति घंटा (195 किलोमीटर प्रति घंटा) थी. हालांकि, जब तूफान फ्लोरिडा के सिएस्टा शहर से टकराया तो इसकी गति में कमी हो गई और गुरुवार की सुबह तक हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई थी. फिलहाल मिल्टन तूफान लेवल 1 में बदल गया है.

फ्लोरिडा के तट से टकराने से पहले ही तूफान की वजह से रिकॉर्ड बारिश हुई. सेंट पीटर्सबर्ग में बुधवार को 16.6 इंच (422 मिमी) बारिश दर्ज की गई. इस वजह से लाखों लोगों पर बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के मुताबिक, मिल्टन तूफान की वजह से करीब 19 से अधिक बवंडर भी आए हैं. कई जगह ऐसी भी हैं, जहां जानमाल के नुकसान की भी हुआ है. हालांकि इसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. लेकिन तूफान की वजह से 20 लाख से अधिक घरों की बिजली भी गुल हो गई है. 

2,000 से अधिक उड़ानें रद्द
इस तूफान के मद्देनजर फ्लोरिडा में लगभग 9 हजार नेशनल गार्ड्स और 50,000 विद्युत ग्रिड कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. तूफान के कारण 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं. इसके साथ ही पेट्रोल पंप बंद करने पड़े हैं और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

इससे पहले फ्लोरिडा में हेलेन तूफान ने तबाही मचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलेन तूफान से अमेरिका के कई राज्य प्रभावित हुए थे और 200 से अधिक लोगों की मौत भी हुई थी. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hurricane Milton in America 20 lakh houses lost power flights cancelled strong winds at speed of 150 KM
Short Title
बिजली गुल, उड़ानें रद्द... अमेरिका में Hurricane Milton का कहर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hurricane Milton
Caption

Hurricane Milton

Date updated
Date published
Home Title

बिजली गुल, उड़ानें रद्द... अमेरिका में Hurricane Milton का कहर, 150KM/h की रफ्तार से चल रही हवाएं

Word Count
428
Author Type
Author