डीएनए हिंदी: दिग्गज एक्टर केविन स्पेसी पर 3 पुरुषों का यौन शोषण करने का आरोप लगा था. अब उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया गया है. हॉलीवुड में मी टू मूवमेंट के बाद यह एक बहुत बड़ी घटना मानी जा रही है. 62 साल के स्पेसी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर हैं. यौन शोषण के आरोपों के बाद दुनिया भर में उनका काफी विरोध हुआ था और उन्हें एक फिल्म से भी निकाल दिया गया था.
3 पुरुषों के साथ सहमति के बिना संबंध बनाने के लिए दोषी करार
घटनाएं मार्च 2005 और अगस्त 2008 के बीच लंदन में और अप्रैल 2013 में पश्चिमी इंग्लैंड में हुई थीं. मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जांच के बाद पर्याप्त सबूत और प्रमाण मिले थी. उनकी समीक्षा के आधार पर स्पेसी के खिलाफ तीन पुरुषों के यौन उत्पीड़न के चार मामलों में आपराधिक आरोप तय किए गए थे.
3 पुरुषों के साथ उनकी सहमति के बिना संबंध बनाने के लिए कोर्ट ने 4 मामले में दोषी करार दिया है. सजा के लिए कोर्ट के सामने उन्हें 16 जून को पेश होने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia War: यूक्रेन का दावा- एक ही कब्र से मिले 7 शव, घुटनों और सिर में मारी गई थी गोलियां
Sexual Assault के आरोपों के बाद नहीं मिला काम
साल 2017 में एक व्यक्ति ने स्पेसी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.पीड़ित का कहना था कि साल 1986 में जब वह नाबालिग था था तब एक्टर ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए थे. उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 14 साल थी.
इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें रिडले स्कॉट की फिल्म ‘ऑल द मनी इन द वर्ल्ड’ से भी हटा दिया गया था. 2018 के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है. बता दें कि मी टू मूवमेंट हार्ले डेविसन के खिलाफ शुरू हुआ था जो कि देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैल गया था.
यह भी पढ़ें: Prophet Row के बहाने पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ किया जहरीला ट्वीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kevin Spacey Guilty: हॉलीवुड एक्टर 3 पुरुषों के यौन शोषण केस में दोषी करार