31 मार्च 2025 को, जब अमेरिका की सीनेट में सीनेटर कोरी बुकर ने अपने भाषण की शुरुआत की, तो उन्होंने न केवल एक राजनीतिक चुनौती स्वीकार की, बल्कि एक ऐतिहासिक कदम भी उठाया. बुकर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए 24 घंटे 20 मिनट तक भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने अमेरिकी जनता की सुरक्षा, आर्थिक स्थिति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर गंभीर चिंताएं व्यक्त की. बुकर का यह भाषण 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड द्वारा दिए गए 24 घंटे 18 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया. 

भाषण में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

अपने भाषण में बुकर ने ट्रंप प्रशासन पर कड़े आरोप लगाए, जिनमें अमेरिकी समाज में बढ़ती अस्थिरता, सुरक्षा पर खतरे, और लोकतंत्र के कमजोर होते आधार शामिल थे. उन्होंने कहा, 'अमेरिका का लोकतंत्र संकट में है और इसे तत्काल बचाने की जरूरत है.' बुकर ने ट्रंप की शिक्षा, स्वास्थ्य और विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ट्रंप की नीतियों ने आम जनता को प्रभावित किया है . 

कौन हैं कोरी बुकर? 

कोरी बुकर एक प्रमुख अमेरिकी राजनेता हैं, जो न्यू जर्सी से सीनेटर के रूप में कार्यरत हैं. उनका जन्म 27 अप्रैल, 1969 को हुआ था. वे पहली बार 2013 में सीनेट के लिए चुने गए थे. इससे पहले मेयर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने सामाजिक सुधार और आर्थिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. बुकर अपनी प्रेरक वक्तृत्व शैली और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. सीनेट में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जोर दिया है.


यह भी पढ़ें: Trump Tariff: आज से टैरिफ लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इस बड़े देश को होगा फायदा, जानें भारत पर कैसा होगा इसका असर


डेमोक्रेटिक सीनेटरों का समर्थन 

बुकर के इस भाषण के दौरान, कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने उनका समर्थन किया. कुछ सीनेटरों ने भाषण के बीच-बीच में उन्हें सवाल-जवाब करने का अवसर दिया, ताकि वह थकान महसूस किए बिना भाषण जारी रख सकें. इस भाषण के दौरान बुकर ने बिना बाथरूम ब्रेक के 25 घंटे से अधिक समय तक खड़े रहकर यह चुनौती पूरी की. उन्होंने केवल दो गिलास पानी पिया और अपनी कुर्सी भी हटा दी, ताकि वह बैठने के बजाय पूरी तरह से खड़े रहकर भाषण दे सकें. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ho is senator cory booker who delivered a 25 hour long speech criticizing donald policies us news
Short Title
US: कौन हैं कोरी बुकर? जिन्होंने अमेरिका के सीनेट में लगातार दिया 25 घंटे का
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Senator Cory Booker
Caption

US Senator Cory Booker

Date updated
Date published
Home Title

US: कौन हैं कोरी बुकर? जिन्होंने अमेरिका के सीनेट में लगातार दिया 25 घंटे का भाषण, Trump की नीतियों पर कसा तंज

Word Count
404
Author Type
Author