डीएनए हिंदी: बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पैगंबर पर की गई टिप्पणी के बाद हिंसा भड़क गई और जमकर बवाल हुआ है. नरैल जिले के लहागरा गांव में जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर किए पोस्ट के विरोध में हिंसा और आगजनी की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने स्थिति पर कंट्रोल कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
मंदिर को बनाया निशाना, दुकानें जलाईं
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज कुछ कट्टरपंथियों ने जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल किया था. उपद्रवियों के भीड़ ने पहले गांव के मंदिर पर हमला बोला और खूब तोड़फोड़ मचाई थी. इसके बाद आसपास के हिंदुओं की दुकानों और घरों को भी निशाना बनाया और पथराव किया.
बता दें कि पिछले कुछ महीने में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. नूपुर शर्मा टिप्पणी विवाद के बाद भी काफी बवाल हुआ था. इस बार भी जुमे की नमाज के बाद ही बवाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Fire: कंटेनर डिपो में आग लगने से 16 की मौत, 450 से अधिक लोग घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ साहापारा मंदिर में घुस गई थी और यहां पहले तो नारेबाजी की और फिर मंदिर के सामान और पूजा उपकरणों को तोड़ दिया था. आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया था. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है लेकिन फिलहाल भीड़ और हिंसा को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी हरन चंद्र पॉल ने बताया कि हवाई फायरिंग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया है. नरैल के एसपी प्रबीर कुमार रॉय ने मीडिया को जानकारी दी कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. इलाके में अब पूरी तरह से शांति है.
यह भी पढ़ें: Shanghai के अस्पताल में चाकू मार की हत्या, हत्यारे ने बंधक बना रखे थे मरीज, पुलिस ने मारी गोली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बांग्लादेश में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल, मंदिर में की हिंसा, हिंदुओं के दुकानों-घरों पर हमला