डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब पाकिस्तान के सिंध से एकबार फिर दो हिंदू लड़कियों की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि पाकिस्तान की सिंध पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया है. इसके बाद इन लड़कियों की मां ने बुधवार को प्रदर्शन किया.
किडनैप की गई लड़कियों की मां ने दावा किया कि घटना सुक्कुर के पास सलाह पट इलाके में पिछले सप्ताह हुई, जब वह अपनी बेटियों के साथ घर लौट रही थीं. उन्होंने बताया कि तीन पुरुषों ने 17 और 18 साल की उनकी बेटियों का अपहरण कर लिया और जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी वार किया.
पढ़ें- नहीं रुक रहा पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों पर अत्याचार, 15 दिनों में चौथा अपहरण
सिंध पुलिस द्वारा घटना की FIR दर्ज करने से इनकार करने के बाद बुधवार को इन लड़कियों की मां ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, "मैंने नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ शिकायत की, जिन्होंने मेरी बेटियों का अपहरण किया था, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. मैं अदालत से मामले में दखल देने और मेरी बेटियों को वापस लाने की अपील करती हूं."
Video: कौन हैं पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP मनीषा रुपेता?
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार जारी, दो लड़कियों का अपहरण