चीन (China) में सड़क धंसने की एक बड़ी घटना हुई है. ये घटना गुआंग्डोंग प्रांत में हुई है. इसमें 36 लोगों की मौत हो गई है. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राजमार्ग में जमींदो धंसने से नीचे गिरे तीन और वाहनों की तलाश जारी है. चीनी मीडिया ने पहले 24 मौतों की खबर दी थी, लेकिन ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
हादसा था बेहद खतरनाक
इस इलाके में कई दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. इसी कारण मेइझोउ-डाबू एक्सप्रेस राजमार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. सड़क का कुल 18 मीटर लंबा भाग धंसकर निंचे चला गया. वहां मौजूद लोगों ने मीडिया में बताया कि हादसा इतना भयानक थी कि उन्हें इसकी आवाज सुनने के बाद उनका कान सुन्न पड़ गया था. हादसे के बाद राजमार्ग पर कई मीटर गहरा गड्ढा हो गया था. सरकारी एजेंसी की तरफ से इस हादसे की जांच की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से गुआंगडोंग प्रांत में बेहद ही तेज बारिश हो रही है. इस वजह से पर्ल नदी में बाढ़ जैसे नौबत आ चुके हैं. इसे देखते हुए गुआंगजौ के इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जाकर दिया गया है.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

highway collapse kills dozens in southern China
China में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई