लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख मुहम्मद अली हम्मादी (Sheikh Muhammad Ali Hammadi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी लेबनान के बेका घाटी के मचघरा इलाके में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने शेख हम्मादी को उनके घर के बाहर 6 गोलियां मारी थीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उनकी मौत हो गई.
शेख मुहम्मद अली हम्मादी FBI ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल थे. उन पर 1985 में एंथेस से रोम जा रहे TWA विमान को हाईजैक करने में शामिल होने का आरोप था. इस विमान में 153 यात्री सवार थे. जिनमें एक अमेरिका का नागरिक भी था.
स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि हम्मादी की हत्या सालों से चले आ उनके पारिवारिक झगड़े के कारण की हुई है. लेबनान अधिकारियों को संदेह है कि शेख मुहम्मद अली हम्मादी की सालों से चली आ रही पारिवारिक कलेह की वजह से हत्या की गई.
यह भी पढ़ें- हताशा, नाउम्मीदी और खुदकुशी... कोटा में आखिर ये कब थमेगा? 22 दिन में 5 छात्रों ने दे दी जान
युद्धविराम के बीच हमला
यह हत्या ऐसे समय हुई है कुछ दिन पहले इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ है. समझौते के मुताबिक इजरायल को 26 जनवरी तक अपने सभी सैनिक दक्षिण लेबनान से वापस बुलाने हैं. हिजबुल्लाह को इजरायल की सीमा से पीछे हटना होगा. 2023 में हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ हमास के साथ युद्ध में शामिल हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख मुहम्मद हम्मादी की हत्या, घर के बाहर बरसाईं गोलियां