हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को 27 सितंबर 2024 को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया गया था. करीब 5 महीने बाद नसरल्लाह को रविवार (23 फरवरी) दफना दिया गया. हिजबुल्लाह चीफ के बैरूत के कैपिमील चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अंतिम विदाई दी गई. उनके जनाजे में हजारों लोगों की भीड़ जुटी. इतना ही आसमान में लड़ाकू विमान दिखे.
हसन नसरुल्लाह पर इजरायल ने हमला किया था. 27 सितंबर 2024 की रात हमला किया गया था. इजरायली वायुसेना ने हिजबुल्लाह के मुख्य ठिकाने पर 80 से अधिक बम गिराए थे, जिसमें नसरल्लाकह की भी मौत हो गई थी. उसकी मौत ईरान समर्थित समूह के लिए एक बड़ा झटका थी जिसे दिवंगत नेता ने मध्य पूर्व में एक शक्तिशाली ताकत में बदल दिया था.
नसरल्लाह 30 से अधिक साल तक हिजबुल्लाह का नेता रहा और वह इसके संस्थापकों में से एक था. क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों के बीच उसका काफी प्रभाव था. अंतिम संस्कार के लिए लेबनान की बेका घाटी से आईं शोकाकुल सहर अल-अत्तर ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या हुआ. उन्होंने कहा, 'हम नसरल्लाह के जनाजे में शामिल होने के लिए गोलियों के बीच भी आते. इस अहसास का वर्णन नहीं किया जा सककता.
चचेरे भाई को भी नसरल्लाह के साथ दफनाया गया
हसन नसरल्लाह के साथ उससे चचेरे भाई और उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को भी दफनाया गया. नसरल्लाह की मौत के कुछ दिन बाद हाशेम बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में मारा गया था. दिवंगत हिजबुल्लाह नेता को रविवार को बेरूत में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जबकि हाशेम को दक्षिणी लेबनान में उसके गृहनगर में दफनाया गया. अभी तक दोनों शव गुप्त स्थानों पर रखा गया था.
हिजबुल्लाह ने इस महीने की शुरुआत में उसके आधिकारिक अंतिम संस्कार की योजना की घोषणा की थी. जब ताबूतों को विशाल जनसमूह के समक्ष ले जाया जा रहा था, तो मंच पर खड़े लोग फूल फेंक रहे थे जबकि कुछ लोग इस उम्मीद में कपड़े फेंक रहे थे कि ताबूत के संपर्क में आने से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा.
ईरान के संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ और विदेश मंत्री अब्बास अराघची सहित क्षेत्र के अधिकारी लेबनान की राजधानी के मुख्य खेल स्टेडियम में पहुंचे. लेबनानी संसद के अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि भी इस अंतिम संस्कार में उपस्थित थे, जिसे दो दशकों में लेबनान का ऐसा अंतिम संस्कार माना जा रहा है जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
आसमान में उड़े इजरायली विमान
हसन नसरल्लाह के दफन के दौरान आसमान में इजराल के लड़ाकू विमान उड़ते नजर आए. इजरायली वायुसेना का कहना है कि बेरूत के ऊपर हमारे कई विमान ने उड़ान भरी. ताकि स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि इजरायल से टकराने वालों का अंजाम किया होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hassan Nasrallah funeral
5 महीने बाद हसन नसरल्लाह दफन, जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान