डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) पिछले 8 महीने से चल रहा है और इस बीच लगातार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीमार होने की खबरें आती रही हैं. इस बीच अब पुतिन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनके हाथों में इंजेक्शन के निशान मिले हैं. इसके बाद यह कहा जाने लगा है कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भयंकर बीमारी से पीड़ित हैं.
दरअसल, ऑनलाइन कई यूजर्स ने दावा किया कि यह एक अंतःशिरा (IV) ट्रैक मार्क यानी इंजेक्शन लगाने के निशान है. सेवानिवृत्त ब्रिटिश सेना अधिकारी और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रिचर्ड डैनट ने स्काई न्यूज पर पुतिन के स्वास्थ्य के मुद्दे के बारे में बात की है और बताया है कि रूसी राष्ट्रपति कितने स्वस्थ हैं या नहीं हैं.
UPI Transactions: अक्टूबर में UPI लेनदेन वृद्धि, 7.7% बढ़कर 730 करोड़ हुआ
इस दौरान लॉर्ड डैनट ने बताया है कि इस मामले को जानने के उत्सुक लोग अब देख रहे हैं कि उनके (पुतिन के) हाथ ऊपर से काफी काले दिख रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि वे शरीर के अन्य हिस्सों में इंजेक्शन नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा है कि यह दिलचस्प है कि क्या वह उतने ही फिट हैं जितना कि वे दिखावा करते हैं. यह एक दिलचस्प मामला है जिस पर नजर रखी जा सकती है.
गौरतलब है कि ब्रिटेन के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लॉर्ड डैनट ने कहा कि पुतिन गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने संकेत दिया था कि पुतिन की सेहत ठीक नहीं है वो बीमार हैं.
Israel में पांच साल में चौथा चुनाव, अब मिलेगी स्थिर सरकार? जीत की ओर बढ़ रहे बेंजामिन नेतन्याहू
आपको बता दें कि लंबे समय से यह दावा किया जा रहा है कि पुतिन कैंसर या पार्किंसंस जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. पिछली रिपोर्टों ने यह भी सुझाव दिया था कि नेता के हाथों पर 'इंजेक्शन के निशान' थे. यह सुझाव देता है कि उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें बोतलें भी चढ़ाई जी रही हैं. हालांकि भले ही पुतिन की तबीयत को लेकर आशंकाएं लगाई जा रही हो लेकिन पुतिन की फिटनेस के भी रूस वीडियो रिलीज करता रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या व्लादिमीर पुतिन को हो गया कैंसर? हाथों के निशान ने बढ़ाई रूस की चिंता