डीएनए हिंदी: इजराइल लगातार हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने और उन्हें नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. इसके जवाब में हमास भी इजराइल पर हमले कर रहा है. इस बीच हमास ने पहली बार दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है. यह रिहाई की कतर की मध्यस्थता के बाद हुई है. सैकड़ों इजरायलियों और अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाकर उनकी जान लेने वाले हमास ने मानवीयता की बात की है. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या हमास ने मानवीयता के कारण दो लोगों को रिहा किया है या फिर उसे अमेरिका की धमकी की चिंता सताने लगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कतर की तरफ से मध्यस्थता के प्रयास किए गए हैं, जिसके जवाब में हमने मानवीय कारणों से अमेरिका की मां-बेटी को रिहा कर दिया है. जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी बंधक को छोड़ा गया है. इससे पहले हमास कई इजरायली और विदेशी बंधकों की हत्या कर चुका है. इसके साथ अबू उबैदा ने कहा कि अमेरिकी लोगों और दुनिया को यह साबित करने के लिए थी कि बाइडेन और उनके फासीवादी प्रशासन द्वारा किए गए दावे झूठे और निराधार हैं.
 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दौड़ेंगी प्रमियम बसें, स्मार्ट फोन से बुक होगी सीट, जानिए कैसे

हमास ने सैकड़ों लोगों ने किया था अगवा 

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दो बंधकों के छोड़े जाने की बात की पुष्टि की है. डैनियल हगारी ने बताया कि वे इजरायली सैनिकों के पास हैं.  हमास अभी भी करीब 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखे है. इजराइली अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास अमेरिकी नागरिकता है. वह अपने किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने के लिए इजरायल आई थी.आपको बता दें कि अमेरिका और इजरायल लगातार बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए  सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. हमास ने पहले इजरायल से बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की मांग की थी. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
hamas releases two american hostages israel lastest war palestine war benjamin netanyahu joe biden
Short Title
अब हमास ने दिखाई इंसानियत, अमेरिका के बंदियों को किया रिहा, बताई ये वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas News Hindi
Caption
Israel Hamas News Hindi
Date updated
Date published
Home Title

अब हमास ने दिखाई इंसानियत, अमेरिका के बंदियों को किया रिहा, बताई ये वजह

Word Count
382