Israel Hamas: हमास ने कहा कि वह इजरायल-हिजबुल्लाह सीजफायर डील के बाद गाजा पट्टी में किसी भी संघर्ष विराम प्रयास में सहयोग करने के लिए तैयार है. इस फिलिस्तीनी संग्ठन ने कहा है कि 'हम लेबनान में समझौते की प्रगति पर नजर रख रहे हैं, ताकि गाजा में आग को रोकने के किसी भी प्रयास में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की जा सके.' समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रेस बयान के हवाले से यह जानकारी दी है.
हमास ने रखी कुछ शर्तों
हमास की ओर से जारी बयान में उन शर्तों का भी जिक्र किया गया है जिन्हें वह समझौते के लिए जरूरी मानता हैं. इनमें इजरायली सेना की गाजा से वापसी, विस्थापित लोगों की घर वापसी, वास्तविक और पूर्ण प्रिजनर एक्सचेंज शामिल हैं. बयान में हमास ने अरब और इस्लामी देशों से गंभीर कजम उठाने की अपील की है. साथ ही अमेरिका और इजरायल पर गाजा में हमला रोकने के लिए दबाव डालने की भी अपील की गई है. हालांकि अभी इसको लेकर इजरायल की प्रतिक्रिया आनी बाकी है. वहीं जानकारों के मुताबिक इजरायल भी युद्ध विराम से पहले अपने पक्ष की कुछ शर्तें रख सकता है.
लागू हुआ इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम लेबनान में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 7:30 बजे लागू हो गया. इससे पहले मंगलवार को यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल और लेबनान के बीच हुए युद्ध विराम समझौते के बाद लेबनानी सेना एक बार फिर अपने क्षेत्र पर कब्जा कर लेगी. उन्होंने कहा कि 'अगले 60 दिनों में, इजरायल धीरे-धीरे अपनी बाकी सेना को वापस बुला लेगा. दोनों पक्षों के नागरिक जल्द ही सुरक्षित रूप से अपने समुदायों में वापस लौट सकेंगे और अपने घरों का पुनर्निर्माण शुरू कर सकेंगे.'
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हम चाहते हैं युद्ध रुके', हमास ने गाजा में युद्ध विराम पर जताई सहमति, क्या मानेगा इजरायल?