डीएनए हिंदी: ईरान (Iran) में महिलाएं हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं पर गोलियां चलाई जा रही हैं. प्रदर्शन के दौरान की 20 साल की एक लड़की हदीस नजफी (Hadis Najafi) की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उन्हें बाल खोलकर प्रदर्शन करने की सजा दी है.

हदीस नजफी की मौत से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हदीस नजफी तेहरान से थोड़ी दूर पर स्थित शहर कराज में महिलाओं के साथ शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस ने एक के बाद एक 6 गोलियां उनपर दाग दीं.

Iran Hijab Protest: तेज हुआ हिंसक संघर्ष, पुलिस की गोलियों से 31 की मौत, 1,500 लोग गिरफ्तार

बाल काटने की मिली निर्मम सजा

ईरान की कट्टरपंथी सरकार को विरोध प्रदर्शनों पर सख्त आपत्ति है. ईरान में इंटरनेट बैन है. हदीस नजफी उन महिलाओं में शामिल थीं जो मुखर होकर सरकार का विरोध कर रहीं थीं. 

ईरान में जारी है एंटी हिजाब प्रोटेस्ट.

हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की कर रहीं थीं अगुवाई

नजफी ने पुलिस के सामने हिजाब पहनने से इनकार कर दिया था और अपने बाल भी उन्हीं के सामने काट दिए थे. कराज में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 6 गोलियां उन पर दाग दीं. ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दमन के लिए पुलिस हिंसक रूप अख्तियार कर रही है.

Hijab Row In Iran: अमेरिकी एंकर ने नहीं पहना हिजाब तो इंटरव्यू छोड़कर चले गए ईरानी राष्ट्रपति

महसा अमीनी की मौत के बाद भड़का हंगामा

ईरान में 16 सितंबर को महसा अमीनी नाम की एक महिला की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. महसा अमीनी की मौत के बाद महिलाएं देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने लगी थीं. देश में हिजाब पर सख्त पाबंदियों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. अब तक 4 महिलाओं समेत कुल 50 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hadis Najafi Young Iranian Woman Symbol of Protests After Viral Video Killed Iran Police
Short Title
ईरान: बाल खोलने की मिली सजा, पुलिस ने 20 साल की लड़की पर चलाई गोली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हदीस नजफी की पुलिस फायरिंग में हुई मौत. (फाइल फोटो)
Caption

हदीस नजफी की पुलिस फायरिंग में हुई मौत. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

ईरान: बाल खोलने की मिली सजा, पुलिस ने 20 साल की लड़की पर चलाई गोली