डीएनए हिंदी: हमास और इजरायल के संघर्ष के बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि अब गाजा पट्टी का पूरा इलाका हमास के कब्जे से मुक्त हो गया है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. हालांकि, अभी तक इजरायल के उन नागरिकों को छुड़ाया नहीं जा सका है जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंदी बना लिया था.
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने अपने बयान में कहा है कि हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है और उसके आतंकी अब दक्षिण की ओर भाग रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि आम जनता अब हमास के ठिकानों को लूट रही है. बता दें कि पिछले 16 सालों से फिलिस्तीन के इस हिस्से यानी गाजा पर हमास के आतंकियों ने कब्जा जमा रखा है.
यह भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो ने फिर फोड़ा 'निज्जर बम', भारत पर लगाया बड़ा आरोप
इजरायल ने किया था हमास के खात्मे का दावा
इस बार हमास के हमले के बाद से ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास को खत्म किए बिना इजरायल नहीं रुकेगा. यही वजह है कि हवाई हमलों के बाद इजरायली सेना ने गाजा में घुसकर जमीनी हमले किए. रक्षा मंत्री गैलांट के मुताबिक, गाजा की जनता को अब हमास की सरकार में ज्यादा भरोसा नहीं है. हालांकि, इजरायल ने अपने इस दावे से जुड़ा कोई सबूत नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त, पुलिस पर उठाए थे सवाल
बता दें कि अभी तक के संघर्ष में 11 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गाजा की सरकार के मुताबिक, जान गंवाने वालों में 4609 बच्चे और 3100 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, अभी तक 28 हजार से ज्यादा अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इजरायली सेना ने किया बड़ा दावा, 'हमास के कब्जे से मुक्त हो गया गाजा'