डीएनए हिंदी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक के बाद मोदी ने ट्विटर पर कहा, "भारत ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है."
पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, "बाली में पीएम रिशु सुनक से मिलकर अच्छा लगा. भारत-यूके संबंधों के महत्व पर चर्चा की गई. हमने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग के दायरे को बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की."
ये भी पढ़ें - Climate Change में G20 में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा, इन अमीर देशों का प्रयास बहुत खराब
Was great to meet PM @RishiSunak in Bali. India attaches great importance to robust 🇮🇳 🇬🇧 ties. We discussed ways to increase commercial linkages, raise the scope of security cooperation in context of India’s defence reforms and make people-to-people ties even stronger. pic.twitter.com/gcCt35m1uw
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
ये भी पढ़ें - पोलैंड मिसाइल हमले में नया ट्विस्ट, अमेरिका बोला- रूस नहीं, यूक्रेन ने किया था हमला
पीएम मोदी, शी जिनपिंग से मिले
उधर मौका G-20 शिखर सम्मेलन का था और डिनर मेजबान देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजित किया था, लेकिन एक छत के नीचे दुनिया के 20 मजबूत देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी का असल कूटनीतिक लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेते नजर आए. पीएम मोदी ने एकतरफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कूटनीतिक अंदाज में महज हाथ मिलाकर और हालचाल पूछकर ही अनदेखा कर दिया, वहीं दुनिया के अन्य नेताओं के साथ जमकर ठहाके लगाते दिखाई दिए. इसे प्रधानमंत्री मोदी की 'डिनर पॉलिटिक्स' माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
G20 summit: पीएम मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत