ब्राजील की फर्स्ट लेडी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलॉन मस्क के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है. दरअसल वो शनिवार को G20 के एक इवेंट में हिस्सा ले रही थीं. इसी दौरान वो मस्क को निशाना बनाते हुए अपना आपा खो गईं, और अपशब्द का प्रयोग करने लगी.
आपको बताते चलें कि लूला डी सिल्वा इस समय ब्राजील के राष्ट्रपति हैं. उनकी पत्नी जान्जा लूला डी सिल्वा को देश की पहली महिला होने का गौरव प्राप्त है. पिछले कुछ समय से लूला डी सिल्वा की सरकार और एलॉन मस्क के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. इस साल ब्राजील में कुछ समय तक के लिए सोशल मीडिया मंच एक्स को बैन भी किया गया था.
क्या सब बोलीं जान्जा?
जान्जा जी 20 के एक इवेंट में सोशल मीडिया को कंट्रोल करने और गलत सूचना के प्रसारण के संदर्भ में अपनी बात रख रही थीं. इसी दौरान एक प्लेन की आवाज वहां सुनाई देने लगी, जिसके बाद वो कहने लगी कि 'मुझे लगता है कि वो एलॉन मस्क है, मुझे तुमसे कोई डर नहीं लगता है, फ... यू, एलॉन मस्क.'
ये भी पढ़ें: Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग
मस्क ने भी किया पलटवार
मस्क ने जान्जा के कमेंट को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डाली है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'आप ब्राजील में अगला चुनाव हारेंगी.' इसी साल जब ब्राजील में एक्स बैन किया गया था तब इस प्लेटफॉर्म पर वहां की सरकार ने फेक न्यूज को प्रमोट करने के आरोप लगाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
G-20: ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk को दी गाली, कहा-...मैं तुमसे नहीं डरती