Barack Obama divorce secrets: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच बीते कई दिनों से तलाक की अफवाहें चल रही हैं. अमेरिका के हैमिल्टन कॉलेज में एक कार्यक्रम में बराक ओबामा ने इस पहलू पर चुप्पी तोड़ी.
क्या बोला पूर्व राष्ट्रपति?
इस कार्यक्रम में बराक ओबामा ने कहा कि मिशेल ओबामा के साथ उनका रिश्ता एक समय पर मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था. वे काफी परेशानी में थे. वे खुद को इससे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हेमिल्टन कॉलेज में ओबामा ने स्वीकार किया कि उनके राष्ट्रपति पद के दौरान व्यस्तता और दबाव ने उनकी शादी पर गहरा असर डाला था. वह अभी भी मिशेल के प्रति 'गहरे कर्ज' में हैं और इसे चुकाने की कोशिश कर रहे हैं. बराक ओबामा ने कहा कि मैं अभी भी उस गहरी खाई से निकलने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद मेरे और मिशेल के बीच बन गई थी. ओबामा ने मिशेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सहनशीलता और क्षमाशील स्वभाव ने ही उनके रिश्ते को मजबूत बनाए रखा.
बराक और मिशेल की लव स्टोरी
बराक और मिशेल की मुलाकात 1989 में हुई थी. तब मिशेल 25 साल की और बराक 27 साल के थे. तब मिशेल सिडली और ऑस्टिन में एक लॉ एसोसिएट थीं. तब मिशेल को पहले साल के लॉ छात्रों को मेंटर करने के लिए कहा गया तब बराक की एंट्री हुई थी. इसी बक्त दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ने 1992 में शादी कर ली. इसके बाद बराक ओबामा जनवरी 2009 से जनवरी 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.
यह भी पढ़ें - US: 'गे हैं बराक ओबामा, पत्नी मिशेल हैं मर्द..', एलन मस्क के पिता ने किया अजीबो-गरीब दावा
क्यों उड़ रहीं अफवाह की खबरें
बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के बीच तलाक की खबरों की हवा तब उड़ी जब दोनों को कार्यक्रमों में अलग-अलग देखा गया. हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में बराक ओबामा अकेले ही शामिल हुए थे. वहीं, जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपनी पत्नी के बिना नजर आए थे. वहीं, ओबामा का अभिनेत्री जेनिफर एनस्टन के साथ अफेयर बताया जा रहा है. हालांकि इस दावे को पुख्ता करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ तलाक को लेकर खोले राज, कहा- 'गहरे कर्ज में'