डीएनए हिंदी: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. आज सुबह करीब नौ बजे (जापान के समय के हिसाब से 11.30 बजे) गोली मारी गई. जिस वक्त आबे पर यह हमला हुआ वह स्टेज पर भाषण दे रहे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रहीथी. अब उनके निधन की खबर आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार आबे पर पीछे से हमला किया गया. हमले के तुरंत बाद ही आबे बेहोश होकर गिर गए थे और उनके शरीर में कुछ सेकेंड तक कोई हरकत नहीं हुई थी. हमलावर पुलिस की हिरासत में है.
हमले के बाद भी भागा नहीं हमलावर
जापान से आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंजो आबे को पीछे से दो गोलियां मारी गईं. इस हमले के तुरंत बाद जैसे ही सिक्योरिटी फोर्स एक्टिव हुई तो उन्होंने देखा कि हमलावर ने गोली मारने के बाद भी भागने की कोशिश नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस 41 वर्षीय हमलावर का नाम तेतसुया यामागामी (tetsuya yamagami) बताया जा रहा है. उसने एक हैंडमेड गन से ये हमला किया था. कैमरे में कैद हुए सीन में वह सूट पहने नजर आ रहा है.
तीन साल फोर्स में काम कर चुका है हमलावर
पुलिस की तरफ से हमलावर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी जापान के मेरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स का मेंबर है. वह सन् 2005 तक लगातार तीन साल का समय फोर्स में बिता चुका है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि आबे को मारने के लिए आरोपी ने बंदूक भी खुद ही बनाई थी. आरोपी ने हमले की जिम्मेदारी ली और यह भी कहा कि उसने आबे को इसलिए गोली मारी क्योंकि वह उनसे संतुष्ट नहीं था.
ये भी पढ़ें- Japan के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला, भाषण के दौरान मारी गई गोली, हालत नाजुक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम का निधन, किसने और क्यों मारी गोली, क्या थी दुश्मनी, सामने आई ये डिटेल