पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक रैली में अचानक किसी ने गोलियां बरसा दीं. इस घटना में डोनाल्ड ट्रंप को गोली लग गई. कान के पास खून से लथपथ होने के कारण ट्रंप को तुरंत मंच से नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वासरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि शूटर ने कहां से गोली चलाई. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ते अनुसार, शनिवार को कहा कि ट्रंप पर स्पष्ट रूप से हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से मंच की ओर कई गोलियां चलाई गई थीं.
वायरल वीडियो में दिखा सच
BNO न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटर ने कहां से ट्रंप पर अटैक किया है. ट्रंप की रैली में हमलावर ने पास की इमारत की छत से गोलीबारी की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पास की इमारत की छत पर हमलावर ढेर होकर पड़ा हुआ है. गोलियां चलने से रैली में भगदड़ मच गई. बता दें कि इस घटना में ट्रंप को भी चोट आई है. उन्होंने कहा है कि उनके कान के निचले हिस्से में गोली लगी. उनके कान से खून निकलते हुए भी देखा जा सकता है.
WATCH: Shooter at Trump rally opened fire from the roof of a nearby building pic.twitter.com/AgMbtLqKEe
— BNO News (@BNONews) July 14, 2024
ये भी पढ़ें-Donald Trump की Rally में चली गोलियां, इस घटना पर क्या बोले Joe Biden, Barack Obama समेत US के दिग्गज नेता
सीक्रेट एजेंट ने दी जानकारी
सीक्रेट सर्विस ने बताया कि ट्रंप की रैली में शामिल एक शख्स की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध हमलावर को गोली मार गिराया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Donald Trump पर इस जगह से हुई थी Firing, हमलावर का Video हुआ Viral