Bangladesh Hindu Attacks: हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को एक दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे हैं. यहां विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की.बता दें, मिसरी की यह यात्रा शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है.
हिंदुओं पर अत्याचार पर हुई बात
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.'
...और किन मुद्दों पर हुई बात
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है. मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें - Bangladesh Hindu Attacks: बांग्लादेश जाएंगे भारत के विदेश सचिव, यूनुस सरकार ने पहले ही दे दिया पाक को 'सुपर गिफ्ट'
#WATCH | Dhaka: After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, "... We also discussed recent developments and I conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities... We also discussed… pic.twitter.com/1Wm66HzOb0
— ANI (@ANI) December 9, 2024
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज की चर्चाओं ने हम दोनों को अपने संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिंदुओं पर हमलों के बीच बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव, Foreign Adviser से हुई इन मुद्दों पर बात