डीएनए हिंदी: आपने हमेशा ही भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Army) की सेनाओं को खिलाफत करते हुए ही देखा होगा लेकिन अब आप इन दोनों को एक साथ कदम बढ़ाते हुए देखेंगे. पहली बार भारतीय और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ होंगी. पहली बार ही पाकिस्तान खुलकर आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई उठाता दिखेगा. इसका कारण यह है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ भारत में अक्टूबर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के आतंकवाद-रोधी अभ्यास में शामिल होगा जो कि एक ऐतिहासिक घटना मानी जा रही है.
दरअसल, वैश्विक स्तर पर होने वाले आतंकवाद के खिलाफ इस अभ्यास की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है. ऐसे में इस अभियान को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उनकी सेना भी इस बार इस अभियान में हिस्सा लेगी. अहम बात यह है कि ऐसे किसी भी अभ्यास में हिस्सा लेने पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ी पहली बार भारत आएगी. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.
भारतीय संस्था ने श्रीलंका में खोला सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कही ये बात
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी और भारतीय सैन्य टुकड़ियों ने एक साथ आतंकवाद-रोधी अभ्यासों में हिस्सा लिया है लेकिन यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान भारत में इस तरह के अभ्यास में हिस्सा लेगा जिसके चलते इस अभ्यास की अहमियत बढ़ गई है.
कैदी नंबर 8959 है जेल में Sanjay Raut की पहचान, जानिए आखिर कैसे काट रहे हैं जिंदगी
गौरतलब है कि यह अभ्यास इसी वर्ष अक्टूबर में होगा. इस अभ्यास में भारत के अलावा रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की सेनाएं भी भाग लेंगीं. जानकारी के मुताबिक यह अभ्यास मानेसर में होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पहली बार आतंक के खिलाफ कदम उठाएगा Pakistan, एक साथ दिखेंगी भारत-पाक की सेनाएं