डीएनए हिंदी: कोलोरेडो (Colorado) के एक गे नाइट क्लब (Gay Nightclub) में हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. शनिवार रात को हुई फायरिंग के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोलोराडो स्प्रिंग्स की लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि एक संदिग्ध हिरासत में है. क्लब क्यू में हुए हमले के बाद घायलों का इलाज किया जा रहा था.
राष्ट्रपति बाइडन की पोती नाओमी ने White House में की शादी, निभाई गई 210 साल पुरानी परंपरा
LGBTQ क्लब में हुई है फायरिंग
यह क्लब LGBTQ कम्युनिटी के लोगों में बेहद मशहूर है. गूगल पर इस क्लब ने अपनी लिस्टिंग भी गे क्लब के तौर पर की है. इस क्लब में ड्रैग शो, डीजे और म्युजिकल पार्टियां होती हैं, जिनमें गे कम्युनिटी के लोग हिस्सा लेते हैं. पार्टी के दौरान ही फायरिंग हुई है.
एलन मस्क ने ऐलान किया और Twitter पर हो गई डोनाल्ड ट्रंप की वापसी
क्लब ने हमले के बाद क्या कहा?
अपने आधिकारी फेसबुक पर क्लब ने लोगों से माफी मांगी है. क्लब ने कहा है कि एक हमले में हमारा क्लब तबाह हो गया है. उन बहादुर कस्टमर्स को शुक्रिया कहते हैं, जिनकी मदद से हमलावर पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गन फायरिंग से दहला कोलोराडो, गे क्लब गोलीबारी में 5 की मौत, 18 घायल