डीएनए हिंदी: हाल ही में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में वह शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. इसके बाद ही वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गईं. इस पर ताजा अपडेट यह है कि इस मामले में सना ने ड्रग टेस्ट दिया है. साथ ही मारिन ने कसम भी खाई कि उन्होंने कभी भी अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है.

क्या था मामला
बता दें कि घटना बीते बुधवार की है. सना मरीन ने माना था कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थीं लेकिन ड्रग्स लेने की बातों को उन्होंने अफवाह कहा. जब विपक्ष ने उन पर आरोप लगाए तब पीएम सना मरीन ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वह ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार हैं. 

यह भी पढ़ें- Live इंटरव्यू के दौरान चोरी करता नजर आया शख्स, लोग बोले- अब जेल में कैमरा मैन को देगा गालियां  

पीएम ने कहा- डांस और पार्टी करना लीगल है
इस मामले में फिनलैंड की पीएम ने कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी थी कि हमारा वीडियो बनाया जा रहा है लेकिन दुख है कि इसे पब्लिक कर दिया गया. हालांकि, हमने कोई गलत काम नहीं किया है. हमने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग भी की. ये सभी पूरी तरह से लीगल चीजें हैं.' 36 वर्षीय मारिन ने यह भी कहा कि अपने आधिकारिक कर्तव्यों को निभाने की उनकी क्षमता इस पार्टी से सवालों के घेरे में आ गई. अगर उन्हें काम करने की आवश्यकता होती तो वह पार्टी छोड़ देतीं.

यह भी पढ़ें- क्यों लंबी दाढ़ी नहीं रख सकते Pilot, बियर्ड से यात्रियों की सुरक्षा का क्या लेना-देना?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है वीडियो
इस क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. फिनलैंड और विदेशों में कई मीडिया पब्लिकेशंस ने इसे पब्लिश भी किया. इसी वजह से विपक्षी दलों ने आरोप लगाए कि पीएम सना मरीन ने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन किया और इस पर उनके इस्तीफे की भी मांग की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
finland-prime-minister-sanna-marin-takes-drugs-test-after-party-video-causes-stir
Short Title
पार्टी Video Viral होने के बाद फिनलैंड की PM ने दिया ड्रग्स टेस्ट, कहा- डांस या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Finland PM Sanna Marin
Caption

Finland PM Sanna Marin

Date updated
Date published
Home Title

Video Viral होने के बाद फिनलैंड की PM ने दिया ड्रग्स टेस्ट, कहा- डांस या पार्टी करना गैरकानूनी नहीं है