डीएनए हिंदी: मालदीव की राजधानी में एक भीषण हादसा हुआ है. राजधानी माले में विदेशी कामगारों के तंग आवासों में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. आग में 9 भारतीयों की कथित तौर पर मौत हो गई. दमकल अधिकारियों की मानें तो आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए.
ऐसा प्रतीत होता है कि आग ग्राउंड-फ्लोर वाहन मरम्मत गैरेज में लगी थी और देखते देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "हमें 10 शव मिले हैं. बिल्डिंग में आग का फैलाव काफी ज्यादा था इस वजह से इसे बुझाने में लगभग चार घंटे लगे."
ये भी पढ़ें - एक महीने पहले हो गई थी मौत, फिर भी चुनाव में मिली बंपर जीत, समझिए पूरा मामला
Deadliest fire tragedy in the #Maldives. 11 dead bodies found so far. Reportedly all are migrant workers, packed in an overcrowded accommodation above a garage in the capital Male’ City. pic.twitter.com/Y9FhKSnDkz
— Save Maldives (@SaveMaldivess) November 10, 2022
ये भी पढ़ें - एलन मस्क के खिलाफ जांच कराएगी अमेरिका की सरकार? जानिए जो बाइडन ने क्या कहा
एएफपी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि आग में मारा गया एक अन्य व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक था. कहा जाता है कि विदेशी कामगार मालदीव की राजधानी माले की दो लाख 50 हजार की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मालदीव की राजधानी माले में भीषण हादसा, 10 में से 9 भारतीय झुलसे