भारत पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूकर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को अमृतसर और पंजाब समेत कई शहरों में मिसाइल दागीं. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को आसमान में ही तबाह कर दिया. वहीं शुक्रवार रात भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इस कार्रवाई के बाद से ये खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान में पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. चलिए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई.   

पाकिस्तान में Emergency?  

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के 20 शहरों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. हालांकि, इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार रात को आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों के साथ प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. इस्लामाबाद ने जम्मू, पठानकोट और देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रमुख शहरों पर हमला करने के बाद एक आपातकालीन बैठक बुलाई. 

ये भी पढ़ें-India Pakistan War: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को बर्बाद करने पर बोले डिफेंस एक्सपर्ट, 'गाजा जैसा हाल हो जाएगा पाकिस्तान का...'

भारत के हमले से पाकिस्तान में इमरजेंसी के हालात हो गए है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के 20 शहरों में इमरजेंसी घोषित की गई. हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसके साथ ही डीएनए हिंदी इमरजेंसी की खबर की पुष्टि नहीं करता है.  जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में अनिश्चितकाल के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

 

Url Title
fact check emergency imposed in Pakistan amid india Pakistan tension know the truth
Short Title
Fact Check: क्या पूरे पाकिस्तान में Emergency लगा दी गई है?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fact check emergency imposed in Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: क्या पूरे पाकिस्तान में Emergency लगा दी गई है?
 

Word Count
334
Author Type
Author