Tooth in Eye Surgery: कनाडा के डॉक्टरों ने चमत्कार कर दिखाया है. एक महिला जो एक दशक से अधिक समय से अंधेरे में जीवन जी रही थी. अब उसे उसके ही दांत से रोशनी मिली है. दांत से रोशनी देने का अजूबा काम कनाडा के डॉक्टरों ने कर दिखाया है. यह महिला कनाडा में ऐसी पहली महिला बन गई है जिसे दांत से आंख की रोशनी मिली है. इस दुर्लभ सर्जरी ने दृष्टिहीनों के लिए नई उम्मीद जगा दी है.
क्या है ये दुर्लभ सर्जरी?
वैंकूवर के माउंट सेंट जोसेफ अस्पताल के डॉक्टरों ने 'टूथ-इन-आई' सर्जरी (Tooth-in-eye surgery) से महिला के दांत का इस्तेमाल कर उसकी आंखों के लिए लेंस तैयार किया. इसमें रोगी के दांत से लेंस बनाकर आंख में प्रत्यारोपित किया जाता है. इससे नया कॉर्निया बनाया जा सकता है. सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डॉ. ग्रेग मोलोनी के मुताबिक, यह प्रक्रिया इतनी दुर्लभ है कि कई नेत्र सर्जनों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं होती. यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिनकी आंख की बाहरी सतह खराब हो चुकी है, लेकिन रेटिना और ऑप्टिक नर्व स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें - Explainer: भारत-कनाडा की 'दोस्ती के दिन...', India को लेकर क्या सोचते हैं Canada के नए PM मार्क कार्नी!
सर्जरी की ये थी प्रक्रिया
सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि महिला का एक दांत निकालकर उसके गाल की त्वचा में प्रत्यारोपित किया गया, ताकि उसमें टिश्यू डेवलेप हो सकें. यह तीन महीने के लिए किया गया. इस प्रोसेस में महिला की आंख की ऊपरी सतह को हटाकर उशकी जगह गाल की स्किन का ग्राफ्ट लगाया गया, जो कार्निया की तरह काम करेगा. यह सर्जरी सिर्फ उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिनकी दृष्टि गंभीर कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के कारण प्रभावित हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दांत से बनी आंख, Blind महिला को मिली रोशनी, डॉक्टरों के चमत्कार से दुनिया हैरान!