Pakistan blast : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में एक विस्फोट से पूरा इलाका सहम गया है. शुक्रवार को हुए इस विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं, 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर हुआ.
कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा.
यह भी पढ़ें- Pakistan Blast: धमाके से दहला कराची, 2 चीनी नागरिक की मौत, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
सुबह 8:35 बजे हुआ धमाका, अस्पतालों में अलर्ट जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह 8:35 बजे हुआ. कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के मुताबिक, अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पांच स्कूली बच्चे हैं. साथ ही कम से कम 22 लोग घायल हो चुके हैं. घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा को भी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के बाद इलाके में इमरजेंसी घोषित की गई है. इस विस्फोट के बाद क्वेटा के तमाम अस्पतालों में इमरेजंसी घोषित कर दी गई है. सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत, 22 घायल, मोटरसाइकिल से दिया घटना को अंजाम