डीएनए हिंदी: फ्रांस के आधुनिक कला का राष्ट्रीय संग्रहालय, सेंटर पॉम्पिडो में एक भारतीय कलाकार की तस्वीरों का दमखम दिखने वाला है. जनवरी 2023 में पहली बार महान चित्रकार सैयद हैदर रज़ा के चित्रों की भव्य प्रदर्शनी लगने वाली है. प्रदर्शनी के मद्देनजर दिल्ली में 23 नवंबर को फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लीनैन ने अपने निवास पर एक कर्टन रेज़र का आयोजन किया था. खुद विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी इस कार्यक्रम में पहुंची थीं. रजा फाउंडेशन के मैनेजमेंट ट्रस्टी अशोक वाजपेयी समेत देश के कई अन्य दिग्गज कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी.

15 फरवरी 2023 से 15 मई 2023 तक चलने वाली यह प्रदर्शनी मुख्य रूप से सैयद हैदर रज़ा  के शुरुआती दौर की रचनाओं पर केंद्रित रहेगी. इन बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा कि फ्रांस में अपने 60 वर्ष के निवास के दौरान रज़ा ने किस तरीके से अपनी कला के माध्यम से फ्रांसीसी और भारतीय संस्कृति को ठोस और सुदृढ़ तरीके से जोड़ने का काम किया.

Pakistan: शहबाज शरीफ सरकार पर बरसे Imran Khan, बोले- Banana Republic बनने की ओर है मुल्क

प्रदर्शनी का ऐलान करते हुए इमैनुएल लीनैन ने कहा, 'यह प्रदर्शनी फ्रांस और भारत के कलात्मक विरासत में नया अध्याय जोड़ेगी और दोनों ही देशों के कलाकारों, अभ्यार्थियों और शोधार्थियों को आपसी सहभागिता के साथ एक दूसरे की कला-संस्कृति को करीब से जानने, समझने और सीखने का मौका मिलेगा.'

सेंटर पॉम्पिडो और रज़ा  फाउंडेशन के गठबंधन में होने वाली इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का प्रतिनिधित्व कर रहे  अशोक वाजपेयी ने इस मौके पर कहा कि यह वर्ष सैय्यद हैदर रज़ा की जन्मशती का है. इस उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि के तौर पर रज़ा ट्रस्ट देशभर में और विदेशों में सैकड़ों सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों  का आयोजन कर रहा है.

मैसूर बस स्टॉप के डिजाइन पर भिड़े BJP नेता, रातों रात हटाए गए 2 गुंबद

आगामी प्रदर्शनी इन्हीं गतिविधियों  का एक हिस्सा है और हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि आने वाले समय में यह सांस्कृतिक गतिशीलता दोनों देशों के कलाकारों के हित में काम करेगी और उन्हें वैश्विक फलक पर नई पहचान मिलेगी. रेजिडेंस ऑफ फ्रांस में आयोजित इस कर्टन रेज़र के अवसर पर रजा पर लिखी एक किताब का विमोचन भी किया गया.

स्मिता सिन्हा.

(स्मिता सिन्हा रचनाकार हैं. उनकी कविता की किताब प्रकाशित हो चुकी है. उनके आलेख-रिपोर्ट भी अक्सर प्रकाशित होते हैं.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Exhibition tribute Sayed Haider Raza open at Centre Pompidou Paris France
Short Title
फ्रांस में नजर आएंगे सैयद हैदर रज़ा के बनाए चित्र, सेंटर पॉम्पिडो में लगेगी प्रद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सैयद हैदर रज़ा. (फोटो साभार: फेसबुक/रजा फाउंडेशन)
Caption

सैयद हैदर रज़ा. (फोटो साभार: फेसबुक/रजा फाउंडेशन)

Date updated
Date published
Home Title

फ्रांस में नजर आएंगे सैयद हैदर रज़ा के बनाए चित्र, सेंटर पॉम्पिडो में लगेगी प्रदर्शनी