डीएनए हिंदी: यूरोप का बड़ा हिस्सा इस वक्त झुलसाने वाली गर्मी से जूझ रहा है. आसमान से आग बरस रही है और अब तक इस हीट वेव में 1,900  लोगों की जान जा चुकी है. स्पेन और पुर्तगाल के जंगल में लगी आग की वजह से स्थिति और भी मुश्किल हो गई है. लू और गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और कई शहरों में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अलर्ट जारी किया गया है. 

Wildfires rage across Europe
आसमान से बरस रही आग के साथ स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और ग्रीस के जंगलों में लगी आग ने स्थिति और विकराल कर दी है. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में रेलवे ट्रैक पिघल रहे हैं. लंदन में पहली बार पारा 40 के पार पहुंचा है. यूरोप के अलग-अलग कुल 1,972 जगहों पर जंगल में आग लगी है. स्पेन के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक जंगल में लगी आग की वजह से तकरीबन 77,000 स्क्वॉयर फ़ीट जंगल साफ हो गए हैं.

गर्मी से राहत के लिए किए जा रहे हैं कई तरह के उपाय
गर्मी से राहत के लिए किए जा रहे हैं कई तरह के उपाय

यूरोप में गर्मी का मौसम आम तौर पर सितंबर तक माना जाता है और अक्टूबर की शुरुआत से मौसम सुहाना होने लगता है. क्लाइमेट एक्सपर्ट और प्रशासनिक अमलों के लिए भी चिंता की बात है कि गर्मी खत्म होने में अभी 2 महीने और हैं. इससे पहले 2003 में जब यूरोप में हीट वेव आई थी उस वक्त भी जमकर तबाही मची थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उस हीट वेव ने यूरोप में 70,000 से ज्यादा जानें ली थीं. 

यह भी पढ़ें: Britain में अचानक से कैसे आने लगी हीटवेव? जानिए यूरोप क्यों बन रहा है हॉट-स्पॉट?

France, England जैसे देशों की रुक गई रफ्तार 
यूरोप में हीट वेव ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इंग्लैंड के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी की वजह से रेल सेवाओं पर ब्रेक लग गया है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं और रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

फ्रांस में आसमान से बरस रही आग से नदियों का पानी अस्वाभाविक तौर पर गर्म हो गया है. नदियों के पानी के गर्म होने की वजह से न्यूक्लियर पावर प्लांट्स के प्रोडक्शन को कम कर दिया है. फ्रांस में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए 3,000 से ज्यादा फायर फाइटर जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- नासा ने जारी की धरती की नई तस्वीर, देखें धरती के ठंडे नीले हिस्से कैसे लाल आग का गोला बनते जा रहे 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Europe is burning as heat moves Wildfires rage across france spain england
Short Title
यूरोप में हीट वेव का कहर, प्रचंड गर्मी ने रोक दी फ्रांस-इंग्लैंड की रफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Europe Heat Wave
Caption

Europe Heat Wave 

Date updated
Date published
Home Title

Europe Heat Wave: यूरोप में प्रचंड गर्मी ने रोकी फ्रांस-इंग्लैंड की रफ्तार, अब तक 1,900 लोगों की मौत