डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट देने के लिए स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project) शुरू किया है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में सैटेलाइट छोड़े गए हैं. ये सैटेलाइट दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नंगी आंखों से भी देखे जाते हैं. लोगों को आसमान में एक ट्रेन जैसी उड़ती दिखाई देती है क्योंकि ये सैटेलाइट (Starlink Satellites) एक लाइन में चलते हैं. स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में यूक्रेन की काफी मदद कर रही हैं. यही वजह है कि एलन मस्क ने कहा है कि रूस स्टारलिंक प्रोजेक्ट को खत्म करने के लिए मिसाइल हमला कर सकता है. दुनिया भर के जानकारों का कहना है कि हजारों मिसाइल दागने के बाद भी ऐसा हो सकता है कि स्टारलिंक प्रोजेक्ट चलता रहे और कई देशों को इंटरनेट सेवाएं मिलती रहें.
रूस और यूक्रेन के युद्ध में स्टारलिंक के ये सैटेलाइट यूक्रेन की सेना और नाटो कमांड के बीच काफी मदद कर रहे हैं. मिलिट्री ऑपरेशन में स्टारलिंक इंटरनेट की मदद से काफी आसानी हो रही है. एक अनुमान के मुताबिक, स्टारलिंक प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में मिसाइल की ज़रूरत होगी. मिसाइल भी ऐसे जिनकी रेंज कम से कम 500 किलोमीटर हो.
यह भी पढ़ें- ना कोई टावर, ना इंटरनेट कनेक्शन, अंतरिक्ष यात्रियों से कैसे होती है बात?
मिसाइल से स्टारलिंक पर हमला कर सकता है रूस
स्टारलिंक प्रोजेक्ट के लिए एलन मस्क की SpaceX ने 3,000 से ज़्यादा सैटेलाइट भेज दिए हैं. ऐसे में स्टारलिंक प्रोजेक्ट को तबाह करने के लिए कम से कम 4,000 मिसाइल चाहिए. इसके बावजूद भी स्टारलिंक प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ सैटेलाइट 600 किलोमीटर के ऑर्बिट में हैं और वे मिसाइल की पहुंच से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- Agni Prime: अग्नि-प्राइम मिसाइल का परीक्षण सफल, क्या है इसकी ख़ासियत?
'खत्म हो सकता है स्टारलिंक इंटरनेट'
एलन मस्क ने 15 अक्टूबर को कहा था कि रूस उनके स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तबाह करने की कोशिश कर रहा है. एलन मस्क ने आगे कहा, 'स्टारलिंक प्रोजेक्ट ऐसा कम्युनिकेशन सिस्टम है जो युद्ध के समय भी काम कर रहा है जबकि बाकी सब बंद हो गए हैं. रूस लगातार स्टारलिंक को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. SpaceX ने उसकी सुरक्षा के लिए काफी खर्च किया है फिर भी स्टारलिंक खत्म हो सकता है.'
SpaceX ने किया है भारी निवेश
आपको बता दें कि स्टारलिंक एक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा है जो पूरी दुनिया में सेवाएं देती हैं. साल 2018 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब कई देशों में इंटरनेट सेवाएं दे रहा है. एलन मस्क की SpaceX ने यूक्रेन में जारी इस प्रोजेक्ट में 120 मिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किया है. अनुमान है कि आने वाले समय में इसे जारी रखने के लिए लगभग 400 मिलियन डॉलर का निवेश करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- सभी भारतीयों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने की सलाह, क्या भारत को है रूस के न्यूक्लियर अटैक का शक!
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सेना लगातार कोशिश कर रही है कि स्टारलिंक इंटरनेट को जाम कर दिया जाए. कहा जा रहा है कि वह इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग डिवाइस Tirada-25 का इस्तेमाल कर रही है. यूक्रेन लगातार स्टारलिंक का इस्तेमाल कर रहा है और इसी वजह से यह रूस के निशाने पर बना हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या मिसाइल से हमला करके स्टारलिंक सैटेलाइट गिरा सकता है रूस? क्यों डर गए एलन मस्क