दुनियाभर में सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' सोमवार को फिर से एक बार डाउन हो गया था. इसकी वजह से यूजर्स को फीड देखने में परेशानी हुई. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, एक्स यूज करने में पहली बार दिक्कत शाम 3:30 बजे आई. इसके बाद शाम 7 बजे लोगों को लॉग-इन करने में भी समस्याएं आने लगीं और फिर तीसरी बार शाम को 8:44 बजे फिर से एक्स डाउन हो गया. अलग-अलग जगहों पर लोगों को ऐप और साइट पर दिक्कत का सामना करना पड़ा.
एलन मस्क ने कही ये बात
दुनियाभर में एक्स डॉउन होने के बाद एलन मस्क ने भारतीय समयानुसार रात 10.55 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर चिंता जताई. पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा, 'X के खिलाफ एक बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी हो रहा है). हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था, या तो एक बड़ा, समन्वित समूह या एक देश शामिल है.'
जानाकीर के मुताबिक, एलन मस्क ने इस मामले में यूक्रेन पर निशाना साधा है. फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत के दौरान Elon Musk ने कहा कि हमें ये तो पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन रीजन से जनरेट हुए आईपी एड्रेस वाले साइबर अटैकर्स ने एक्स सिस्टम को डाउन कर दिया और यह एक बड़े लेवल का साइबर हमला था.
ये भी पढ़ें-Lalit Modi का पासपोर्ट होगा कैंसिल, पीएम ने दिए निर्देश, अब क्या करेगा ये भगोड़ा कारोबारी?
इन देशों से आईं ज्यादा शिकायतें
एक्स डॉउन होने के बाद वैश्विक स्तर पर लोगों को बड़ी संख्या में परेशानी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 लोगों ने एक्स का उपयोग करने में परेशानी की शिकायत की. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 56 यूजर्स वेबसाइट से संबंधित परेशानियां झेल रहे हैं. जबकि, 33 प्रतिशत ऐप से और छह प्रतिशत सर्वर कनेक्शन संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं. डाउन के दौरान, यूजर्स को फीड को रीफ्रेश करने, पोस्ट डालने में परेशानी आई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'हर दिन हो रहे साइबर अटैक', एक दिन में तीन बार डाउन हुआ X, Elon Musk ने यूक्रेन पर जताया शक