Earthquake: बीते हफ्ते म्यांमार में आए भूकंप ने दुनियाभर में तबाही का मंजर दिखाया जिसे देखकर लोगों में दहशत का महौल हैं. हाल ही खबर आ रही है कि पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय-मेडिटेरियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने शनिवार को कहा कि पापुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. 7.1 तीव्रता के भूकंपीय झटकों से लोग डरे हुए है. हालांकि फिलहाल किसी भी तरह के जान-मान की हानि की खबर सामने नहीं आ रही हैं. 

नेपाल में आया था भूकंप
रोपीय-मेडिटेरियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने शनिवार को कहा कि पापुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. EMSC की ओर से कहा गया है कि इस भूकंप की गहराई 49 किलोमीटर (30.45 मील) थी और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने जारी की थी. इन दिनों लगातर भूंकप के घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है. इससे पहले शुक्रवार शाम को पश्चिमी नेपाल में 3 मिनट के अंतराल में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनसे पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 5.2 तीव्रता का भूकंप रात 8:07 बजे जाजरकोट जिले में आया, जिसके तुरंत बाद रात 8:10 बजे 5.5 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया.

यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान

बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप
इस भूकंप के झटको को दिल्ली-नोएडा में महसूस किया गया है.  भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आए भूकंप से ठीक पहले बंगाल की खाड़ी में भी समुद्र के अंदर भूगर्भीय हलचल को भूकंप के रूप में दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, नेपाल में आए भूकंप का केंद्र सतह से करीब 20 किलोमीटर गहराई पर था. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के पाजारू शहर में था. वहीं बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप का केंद्र का समुद्र से 10 किलोमीटर गहराई में था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
earthquake news strikes papua new guinea emsc issues tsunami warning
Short Title
Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह डगमग डोली धरती, यहां भी म्यांमार जैसा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earthquake
Caption

Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह डगमग डोली धरती, यहां भी म्यांमार जैसा भूंकप देख दहशत में लोग
 

Word Count
371
Author Type
Author