जापान का क्यूशू (Kyushu Earthquake) सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल गया. रिक्टर स्कैल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. ईएमएससी का कहना है कि धरती इतनी तेज हिली की लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर यानी लगभग 23 मील थी.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 19 मिनट पर जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप के तुरंत बाद दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. क्योंकि भूकंप के बाद मियाजाकी में लगभग 20 सेमी ऊंची सुनामी देखी गई.
यह भी पढ़ें- PM Modi ने दी कश्मीर को बड़ी सौगात, Z-Morh सुरंग के उद्घाटन से घाटी की बढ़ेगी रफ्तार
भूकंप का सेंटर जापान का मियाजाकी प्रांत में था. फिलहाल किसी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं है. भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
सुनामी की चेतावनी
जापान टाइम्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के तुरंत बाद एजेंसी ने मियाजाकी और कोची प्रान्तों के तटों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. उसने बताया है कि समुद्र में एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. आस-पास के लोगों से तट से दूर रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया.
चीन में भी हिली धरती
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग में भी सोमवार रात 8.58 बजे शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे में डिंगरी काउंटी में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 28.45 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.52 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Japan Earthquake: जापान के क्यूशू में भूकंप के तेज झटके, 6.9 मापी गई तीव्रता