अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐतिहासिक कमबैक किया है. उनकी सत्ता में वापसी वैश्विक राजनीति को भी गहराई से प्रभावित करने वाली है. बांग्लादेश (Bangladesh) में कुछ महीने पहले हुए सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर बड़े बदलाव की आहट नजर आ रही है. शेख हसीना (Sheikh Hasina) की अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में उतरकर सड़क पर प्रदर्शन किया है. अमेरिका में ट्रंप की वापसी के साथ ही बांग्लादेश के राजनीतिक समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं. 

शेख हसीना के वापसी के संकेत मिल रहे 
शेख हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग को अमेरिका की रिपब्लिक पार्टी का समर्थक माना जाता है. इतना ही नहीं ट्रंप (Donald Trump) की जीत पर भी शेख हसीना ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था. बांग्लादेश में 3 महीने पहले हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के घर और दुकानें जलाने की कई घटनाएं हुई थीं. ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से बांग्लादेश में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं की उम्मीद बढ़ी है. हजारों की संख्या में मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है. 


यह भी पढ़ें: US election 2024: कैसे अपने पिछले कार्यकाल से बिलकुल अलग होगा Trump 2.0?


मोहम्मद यूनुस के साथ ट्रंप का रहा है 36 का आंकड़ा 
बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस खुले तौर पर ट्रंप के आलोचक हैं. दोनों शीर्ष हस्तियों के बीच आपसी संबंध काफी तल्ख रहे हैं. मोहम्मद यूनुस को डेमोक्रेट्स समर्थक माना जाता है और वह बिल और हिलेरी क्लिंटन के करीबी लोगों में शुमार हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओबामा के चुनाव प्रचार के लिए यूनुस ने दो करोड़ रुपये चंदा के तौर पर इकट्ठा किया था. इससे पहले यूनुस अमेरिका में कई बार डेमोक्रेट्स उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. ऐसे में ट्रंप की सत्ता में वापसी उनकी चिंता बढ़ाने के लिए काफी है.


यह भी पढ़ें: US Election : Trump की तारीफ कर बहादुर बताना, Putin की मुहब्बत कम मजबूरी ज्यादा है!


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
donald trump win another change of power in Bangladesh Sheikh Hasina return in power muhammad yunus
Short Title
Donald Trump की वजह से बांग्लादेश में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, शेख हसीना की होगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump Sheikh Hasina
Caption

ट्रंप कराएंगे शेख हसीना की वापसी?

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump की वजह से बांग्लादेश में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, शेख हसीना की होगी वापसी? 
 

Word Count
386
Author Type
Author
SNIPS Summary
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से वैश्विक राजनीति पर गहरा असर पड़ सकता है. बांग्लादेश में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो सकता है और शेख हसीना की वतन वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.