US: अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैक्स लगाएगा. तो अमेरिका भी भारतीय उत्पादों पर उतना ही टैक्स लगाएगा. ट्रंप का कहना है कि "रेसिप्रोकल टैक्स" का सिद्धांत महत्वपूर्ण है, जिसका मतलब है कि अगर कोई देश, जैसे भारत, अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैक्स लगाता है, तो अमेरिका भी उसी आधार पर भारत से आयातित उत्पादों पर टैक्स लगाएगा.

ट्रंप ने दी चेतावनी
ट्रंप ने कहा कि यदि वे हम पर टैक्स लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम उन्हें भी उतना ही चार्ज करेंगे" उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैक्स लगाते हैं. ट्रंप का यह भी मानना है कि अगर कोई देश अमेरिकन उत्पादों पर चार्ज करता है, तो अमेरिका को भी बदले में उतना ही टैक्स लगाने का अधिकार होना चाहिए.


ये भी पढ़ें- अवैध दवाइयों से बदलते थे चेहरे का रंग, लाखों में बेचते थे बच्चे, मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़


अमेरिका के अगले वाणिज्य मंत्री, हावर्ड लुटनिक, ने ट्रंप के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि रिसिप्रोसिटी (आपस में बराबरी का व्यवहार) अगले प्रशासन में महत्वपूर्ण मुद्दा रहेगा. उनका कहना है, आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करेंगे आपको भी वैसा ही व्यवहार मिलेगा. इस तरह, ट्रंप प्रशासन की योजना है कि अमेरिका के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए अगर अन्य देश जैसे भारत, अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैक्स लगाते हैं तो अमेरिका भी उन देशों पर वही टैक्स लगाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Donald Trump warned India you increase taxes also impose same tax Indian products
Short Title
Donald Trump ने भारत को दी चेतावनी, 'आप टैक्स बढ़ाएंगे, तो हम भी भारतीय प्रोडक्ट
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump ने भारत को दी चेतावनी, 'आप टैक्स बढ़ाएंगे, तो हम भी भारतीय प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैक्स लगाएंगे

Word Count
298
Author Type
Author
SNIPS Summary
Donald Trump: अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अब भारतीय प्रोडक्ट्स पर भी लगेंगे.