डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने बयानों के लिए चर्चा में हैं. देश के सबसे ऊंचे संवैधानिक पद पर रह चुके डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के संविधान (Constitution on US) को ही भंग करने की मांग कर रहे हैं. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2024) के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2020 के चुनाव को 'बहुत बड़ा धोखा' बताते हुए अमेरिका के संविधान को भंग कर देने की बात कही है.
हाल ही में अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हुए थे. इन चुनावों में डेमोक्रैटिक पार्टी ने सीनेट में अपने दबदबा बरकरार रखा. रिपब्लिकन पार्टी के कई उम्मीदवारों को डोनाल्ड ट्रंप का खुला समर्थन था. इसके बावजूद, ये उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके. सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में डेमोक्रैटिक पार्टी ही आगे रही और डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों को निराशा ही हाथ लगी.
यह भी पढ़ें- हवाई हमला न कर दे रूस, NATO ने लिथुवानिया में तैनात किए 4 राफेल फाइटर जेट
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का लैपटॉप कांड
अब डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. डोनाल्ड ट्रंप का यह पोस्ट उनके बेटे हंटर बाइडेन के लैपटॉप कांड के बाद आया है. दरअसल, ट्विटर के कुछ इंटरनल ईमेल सामने आए हैं. इन ईमेल के मुताबिक, हंटर बाइडन से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर ने सेंसर कर दिया था. मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ये 'ट्विटर फाइल्स' जारी की हैं.
अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Truth पर लिखा है, 'जिस तरह की और जिस स्तर की धोखाधड़ी हुई है, उसके हिसाब से तो सभी नियमों, कानूनों और इससे जुड़े संविधान के अनुच्छेदों को भी भंग कर देना चाहिए.' अब रिपब्लिकन पार्टी भी ट्रंप के समर्थन में आ गई है और उशने आरोप लगाए हैं कि बड़ी टेक कंपनी यानी ट्विटर रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- Barack Obama ने चार साल की बच्ची के लिए क्यों रोक दिया अपना भाषण, देखिए क्यूट वीडियो
चुनाव नतीजों पर डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए थे सवाल
डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2020 में जो बाडइन की जीत पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं. ट्रंप ने कहा है, 'हमारे देश के महान संस्थापक कभी भी फर्जी और झूठे चुनाव नहीं चाहते और न ही वे इसे माफ करते.' आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के इसी तरह के ट्वीट्स और आरोपों के चलते ही उनका ट्विटर हैंडल बंद किया गया था. हालांकि, एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ट्रंप का अकाउंट फिर से चालू करवा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिका का संविधान भंग क्यों करवाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, समझिए पूरा मामला