अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हश मनी केस (Hush Money Case) में दोषी करार दिया गया है. इस मामले में उन्हें 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले प्रेसिडेंट हैं जिन्हें सजा सुनाई गई है. ट्रंप को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया है. ट्रंप पर मई में एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ वित्तीय भुगतान को छुपाने के मामले में दोषी करार दिया गया है.
एडल्ट स्टार के साथ रिश्ते का मामला
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंधों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दावा किया जाता है कि डेनियल्स ने ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. इसके बाद ट्रंप ने उन्हें 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे. पैसों के इस लेन-देन को छुपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई थी. अब इस मामले में अमेरिका के नवनिर्वाचित को दोषी करार दिया गया है और उन्हें 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. ट्रंप को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 20 जनवरी को शपथ लेना है.
यह भी पढ़ें: चीन का दोगलापन, लद्दाख के हिस्से को घोषित किया नई काउंटी, भारत बोला- मंजूर नहीं ये दगाबाजी
ट्रंप ने बताया अपने खिलाफ साजिश
हश मनी केस में दोषी करार दिए जाने पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फैसला देने वाले जज को ही भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ फैसला पूर्वाग्रह से प्रेरित है. केस की सुनवाई में धांधली की गई है. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राष्ट्रपति को दोषी करार दिया गया हो. अब देखना है कि 10 जनवरी को इस मामले में ट्रंप को क्या सजा दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Israel ने सीरिया में मचाई तबाही, IDF के ऑपरेशन मेनी वेज ने ईरान की मिसाइल फैक्ट्री को किया बर्बाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Donald Trump को शपथ ग्रहण के 10 दिन पहले लगा बड़ा झटका, हश मनी केस में मिलेगी सजा