अमेरिका में नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन हमास को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने इस फ़िलिस्तीनी संगठन से साफ़ लफ़्ज़ों में कहा है कि जब वो राष्ट्रपति बन जाएंगे तब तक अगर हमास ने अमेरिकी बंधकों को नहीं रिहा किया, तो इसका भारी परिणाम उन्हें चुकाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में इंसानियत के विरुद्ध जंग छेड़ने वालों को बड़ी कीमत अदा करनी होगी. ट्रंप के इस बयान के बाद से मिडिल-ईस्ट में सियासी हलचल बढ़ चुकी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने और क्या सब कहा?
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आगे कहा गया कि 'मैं सभी बंधकों के संदर्भ में बोल रहा हूं, इन्हें बेहद जिन्हें क्रूर और ग़ैर इंसानी परिवेश में मिडिल-ईस्ट में कैद करके रखा गया है. इनकी रिहाई को लेकर केवल वार्तालाप ही हो रहे हैं. लेकिन कोई एक्शन होता नजर नहीं आ रहा है. इसके पीछे जो भी तत्व जिम्मेवार हैं उन्हें अमेरिकी इतिहास की सबसे खतरनाक सजा दी जाएगी. बंधक को फौरन रिहा करो.'
बंधकों की रिहाई एक बड़ा मुद्दा
ट्रंप के आने के बाद जानकारों को लगता है कि हमास और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ एक बड़ी जंग की शुरूआत हो सकती है. आपको बताते चलें हमास की ओर से की पिछले साल इजरायल पर अटैक किया गया था. उस समय सैकड़ों लोगों को बंधक बनालिया गया था. बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल भी लगातार कोशिश कर रहा है. पिछले दिनों इजरायली पीएम भी गाजा गए हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel-Hamas: अब मिडिल ईस्ट में मचेगा घमासान, ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी